 
                  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का राहुल गांधी पर तीखा हमला… बोले- ‘राहुल के स्क्रिप्ट राइटर का सम्मान जरूरी’… ‘कांग्रेस के नाम से ही भ्रष्टाचार की बू आती है’.
New Delhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में बिहार की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई तरह के सियासी हमले किए हैं… लेकिन बीते दिन बिहार के दरभंगा में भरे मंच से Rahul Gandhi और Tejaswi Yadav के सामने PM Modi और उनकी मां के लिए जिस तरह के अमर्यादित और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया, कथित तौर पर गालियों का इस्तेमाल किया गया, उसकी हर ओर आलोचना हो रही है.
सीएम सैनी की दो टूक

हरियाणा के CM Nayab Singh Saini ने भी अब इस मामले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है… दिल्ली दौरे के दौरान सीएम सैनी ने कहा कि राहुल गांधी की स्क्रिप्ट लिखने वाले को सम्मानित करना चाहिए, क्योंकि उसने उन्हें तीन बड़े मुद्दे दिए, लेकिन राहुल तीनों में असफल साबित हुए.
पहला मुद्दा – सैनी ने आरोप लगाया कि पहले Rahul ने ईवीएम पर सवाल उठाए लेकिन कांग्रेस पूरे देश में हार गई.
दूसरा मुद्दा – इसके बाद Rahul ने संविधान को मुद्दा बनाया लेकिन इसमें भी उन्हें सफलता नहीं मिली.
तीसरा मुद्दा – वोट चोरी का मुद्दा उठाया लेकिन इस मामले में भी Rahul बुरी तरह नाकाम रहे.
देश से माफी मांगें राहुल

हरियाणा के CM Saini ने कहा कि इन्ही सब असफलताओं से हताश होकर Rahul Gandhi अब प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं… उन्हे देश से माफी मांगनी चाहिए. CM Saini ने कहा कि PM Modi विश्व स्तर पर सम्मानित नेता हैं जिन्होंने अपना जीवन गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित किया है.
‘कांग्रेस के नाम से भ्रष्टाचार की बू’

CM Saini ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस का नाम लेते ही भ्रष्टाचार की बू आती है”… सैनी ने बिहार का जिक्र करते हुए कहा कि “ये गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मभूमि और माता सीता की पवित्र भूमि है. राहुल गांधी ने इस पवित्र भूमि का भी अपमान किया है, उन्हें इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए”.

 
         
         
        