Vrindavan News: श्री हरिदास संगीत सम्मेलन का भव्य आयोजन
Vrindavan News Update
Vrindavan News: ठाकुर श्री राधा स्नेह बिहारी मंदिर, वृंदावन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भाद्रपद शुक्ल पक्ष की नवमी एवं दशमी तिथि को श्री स्वामी हरिदास जी महाराज के प्राकट्य महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री हरिदास संगीत सम्मेलन का भव्य आयोजन होने जा रहा है। ये आयोजन 1 और 2 सितंबर को श्री राधा स्नेह बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में संपन्न होगा।
इस भव्य अंतरराष्ट्रीय संगीत सम्मेलन में ध्रुपद, गायन, नृत्य और वादन की विभिन्न विधाओं में ख्यातिप्राप्त कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर श्री हरिदास जी को संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सभी भाग लेने वाले कलाकारों को “हरिदास कला रत्न” से सम्मानित किया जाएगा।

सम्मेलन के आयोजक व ट्रस्ट अध्यक्ष गोसाई करन कृष्ण जी महाराज के सानिध्य में होने वाले इस आयोजन को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं।
ट्रस्ट के वादक पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन स्वामी श्री हरिदास जी एवं ठाकुर बांके बिहारी जी की कृपा से हर वर्ष सफलतापूर्वक संपन्न होता आया है। उन्होंने सभी सनातन धर्म प्रेमियों, बृजवासियों, संगीत रसिकों व श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अनुपम आयोजन को सफल बनाएं।

इस आयोजन की जानकारी एक प्रेस वार्ता में दी गई, जिसमें पंडित कृष्ण मुरारी शर्मा, प्रदीप गोस्वामी, अनिल कृष्ण शास्त्री, गौरव रस्तोगी व अशोक गोस्वामी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बृज संस्कृति एवं भक्ति परंपरा का एक जीवंत उत्सव
श्री स्वामी हरिदास जी के नाम पर आयोजित यह सम्मेलन न केवल संगीत की एक अनूठी साधना है, बल्कि बृज संस्कृति एवं भक्ति परंपरा का एक जीवंत उत्सव भी है। आइए, हम सब मिलकर इस गौरवशाली आयोजन का हिस्सा बनें और बृज रसिक परंपरा को जीवंत बनाए रखें।
