पूर्व CM हुड्डा का सीएम सैनी पर हमला, बोले- ‘सदन में दिए गलत जवाब, असली वोट चोर हैं… BPL कार्ड काटे, उद्योग पलायन, अपराध में सबसे आगे हरियाणा’
Chandigarh : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री Bhupinder Singh Hooda ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान CM Nayab Singh Saini पर Monsoon Session में गलत जानकारी देने का गंभीर आरोप लगाया है… हुड्डा ने कहा कि सत्र के दौरान सीएम और उनके मंत्रियों ने सदन में उठाए गए मुद्दों पर जिम्मेदारी से जवाब नहीं दिए. उन्होंने दावा किया कि सरकार की गलत तैयारी के कारण सदन को गुमराह करने की कोशिश की गई, जिसके कारण विपक्ष को मजबूरी में शोर मचाना पड़ा.
मानसून सत्र में हंगामा क्यों?

Hooda ने कहा कि मानसून सत्र में कानून-व्यवस्था बड़ा मुद्दा था, लेकिन सरकार बचाव में लगी रही… उन्होंने SPI (सतर्कता और सुरक्षा सूचकांक) रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि असुरक्षित राज्यों में हरियाणा सबसे ऊपर है. STF रिपोर्ट के अनुसार राज्य में संगठित अपराध सबसे अधिक हो रहे हैं. हुड्डा ने कहा कि लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
‘ये असली वोट चोर‘- हुड्डा
पूर्व सीएम हुड्डा ने CM Saini को ‘असली वोट चोर’ करार देते हुए कहा कि चुनाव से पहले सरकार ने गरीबों को लुभाने के लिए BPL Card बनवाए, लेकिन सत्ता मिलते ही इन्हें काट दिया. हुड्डा ने दावा किया कि सरकार ने अब तक करीब 11 लाख गरीब लोगों के BPL Card काट दिए हैं. हालांकि सरकार का तर्क है कि इन परिवारों की सालाना आय 1.80 लाख रुपये से अधिक हो गई है इसलिए वे गरीबी रेखा से बाहर हो गए हैं. लेकिन विपक्ष इसे वोट बैंक की राजनीति बता रहा है.
उद्योग और किसानों पर हमला

Hooda ने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण उद्योगपति मध्य प्रदेश पलायन कर रहे हैं… अपराध बढ़ने से व्यापारी और उद्योगपति राज्य छोड़ रहे हैं. MSP पर 24 फसलों की खरीद का दावा सही है, लेकिन सरकार यह नहीं बता रही कि कौन-सी 24 फसलें हैं. गन्ने का रेट 11 साल में सिर्फ 80 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा जो किसानों के लिए अपर्याप्त है.
HSVP और स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल

पूर्व सीएम ने HSVP को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह ‘नो प्रॉफिट नो लॉस’ के लिए बना था, लेकिन अब प्लॉटों का ऑक्शन कर रहा है… खेल जगत में कांग्रेस ने ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति अपनाई, लेकिन वर्तमान सरकार लगाने के आंकड़े नहीं बता पाई. आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा चुकी हैं. मरीज दर-दर भटक रहे हैं, सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं नाकाफी हैं.
मानसून सत्र के दौरान हंगामा
आपको बता दें पूर्व सीएम हुड्डा का ये बयान हरियाणा विधानसभा के Monsoon Session के बाद आया जहां मनीषा हत्याकांड और लॉ एंड ऑर्डर पर जोरदार हंगामा हुआ था. विपक्ष ने काम रोको प्रस्ताव लाया और सदन 6 बार स्थगित हुआ. जहां CM Saini ने कांग्रेस शासन काल के अपराधों का हवाला देकर पलटवार किया तो वहीं अब हुड्डा ने भी अपने आरोपों से राजनीतिक तनाव बढ़ा दिया है.
