 
                  ISKCON Noida Expressway और Galgotias University के बीच भगवद्गीता कोर्स के लिए MoU, युवाओं के लिए आध्यात्मिक शिक्षा पर जोर
Noida : नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्थित ISKCON Temple और Galgotias University के बीच श्रीमद्भगवद्गीता पर आधारित कोर्स शुरू करने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए… समारोह में इस्कॉन नोएडा एक्सप्रेसवे की ओर से अध्यक्ष श्रीमान श्याम गोपाल प्रभु उपस्थित थे. गलगोटिया विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति श्री सुनील गलगोटिया, रजिस्ट्रार डॉ. नितिन गौड़ और डीन प्रोफेसर अनुराधा पाराशर ने MoU पर हस्ताक्षर किए.
भगवद्गीता ज्ञान और कला का संगम

ISKCON के मीडिया प्रभारी श्री बैकुंठ निवास दास ने बताया कि कोर्स में साप्ताहिक कक्षाएं, प्रोजेक्ट्स, परीक्षाएं और साक्षात्कार शामिल होंगे… यह कोर्स युवाओं को भगवद्गीता के ज्ञान से जीवन जीने की कला सिखाएगा जिससे वे नशा, गलत आचरण और तनाव जैसी चुनौतियों से निपट सकेंगे. इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ भगवद्गीता के आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों से जोड़ना है ताकि वे जीवन प्रबंधन कौशल विकसित कर सकें.
आध्यात्मिक शिक्षा का महत्व

श्री बैकुंठ निवास दास ने कहा, “आज के दौर में युवा तनाव, नशा और आत्महत्या जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं… भगवद्गीता का ज्ञान उन्हें नैतिकता, धैर्य और जीवन के उद्देश्य को समझने में मदद करेगा. यह कोर्स युवाओं को सही दिशा देगा और दुखद घटनाओं जैसे आत्महत्या पर अंकुश लगाने में योगदान देगा”. उन्होंने युवाओं से हर रविवार ISKCON Noida Expressway में युवा कार्यक्रमों से जुड़ने की अपील की.
इस्कॉन मंदिर निर्माण कार्य में प्रगति

जैसा कि आप सब जानते हैं कि नोएडा के सेक्टर 151 में भव्य ISKCON Temple का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए बेसमेंट की खुदाई पूरी हो चुकी है… आने वाले समय में ये मंदिर क्षेत्र के लोगों के लिए आध्यात्मिक और सामाजिक बदलाव का केंद्र बनेगा. ISKCON Noida Expressway पहले से ही विभिन्न आध्यात्मिक और सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से समाज को प्रेरित कर रहा है.
गलगोटिया विश्वविद्यालय की भूमिका
Galgotias University नोएडा में एक प्रतिष्ठित निजी संस्थान है, इस सहयोग से विद्यार्थियों को आध्यात्मिक और नैतिक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है… विश्वविद्यालय पहले भी राष्ट्रीय शैक्षिक गठबंधन (NEAT) और AICTE के तहत कई MoU साइन कर चुका है जो इसे नवाचार और शिक्षा में अग्रणी बनाता है.
MoU से होने वाले प्रभाव

यह MoU न केवल विद्यार्थियों को भगवद्गीता की शिक्षाओं से जोड़ेगा, बल्कि उन्हें जीवन में नैतिकता, नेतृत्व और तनाव प्रबंधन जैसे कौशल सिखाएगा… ISKCON की ओर से चलाए जा रहे भगवद्गीता कोर्स जैसे कि भक्ति शास्त्री और ऑनलाइन गीता कक्षाएं, पहले से ही देश-विदेश में लोकप्रिय हैं. यह पहल Galgotias University के साथ मिलकर नोएडा के युवाओं के लिए एक नया अवसर प्रदान करेगी जिससे वे आध्यात्मिक और व्यावहारिक दोनों स्तरों पर सशक्त होंगे.

 
         
         
         
        
हरि बोल