 
                  शिमला में तेंदुए का आतंक… दहशत में लोग. दिन-दहाड़े हमले का Video Viral. वन विभाग ने रैपिड रिस्पांस टीम बनाई… कई जगह लगाए पिंजरे.
Shimla : Himachal Pradesh के शिमला जिले के रामपुर बुशहर उपमंडल के दत्तनगर क्षेत्र में तेंदुए का आतंक पसरा है… इलाके में Leopard की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में हैं. एक सप्ताह में तेंदुए ने तीन बार रिहायशी कॉलोनी में घुसकर पालतू कुत्तों पर हमला किया है जिससे लोग दिन में भी घर से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं. स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है. वन विभाग ने तेंदुए के Video Viral होने के बाद कई जगह पिंजरे लगाए हैं और रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है.
तेंदुए का आतंक, लोगों में दहशत

21 अगस्त को दत्तनगर के SJVN कॉलोनी के पास पार्क में दिनदहाड़े तेंदुआ देखा गया जिससे हड़कंप मच गया… वीडियो में तेंदुआ पार्क की जाली पर झपटता और इधर-उधर भागता नजर आया. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेंदुए के डर से रात होते ही इलाके में सन्नाटा छा जाता है. महिलाएं और बच्चे दिन में भी अकेले बाहर नहीं निकल पा रहे. तेंदुआ कई बार पालतू कुत्तों पर हमला कर चुका है, जिससे डर का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से तुरंत कार्रवाई की गुहार लगाई है.
वन विभाग की कार्रवाई

रामपुर के DFO गुरु हर्ष सिंह ने बताया कि तेंदुए के वीडियो सामने आने के बाद पूरे इलाके में पिंजरे लगाए गए हैं… वन विभाग की टीम लगातार Search Operation चला रही है. आसपास की कॉलोनियों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. विभाग ने अपील की है कि तेंदुए को देखने पर खुद कोई कार्रवाई न करें और तुरंत वन विभाग को सूचित करें. बीती शाम वन विभाग की टीम दत्तनगर पहुंची और लोगों को जागरूक किया.
रैपिड रिस्पांस टीम का गठन

प्रशासन ने स्थिति से निपटने के लिए निगरानी समिति का गठन किया है… बीओ नोगली विपिन कुमार के नेतृत्व में रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है, जिसमें वन रक्षक उदय कुमार, तारा चंद, नीरज कुमार और वन मित्र राहुल कश्यप और विकास शामिल हैं. टीम को संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्त करने और लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. रामपुर की रैपिड रेस्क्यू टीम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. हिमाचल प्रदेश में तेंदुओं के हमलों की घटनाएं आम हैं, लेकिन रामपुर में इस हालिया घटना ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क कर दिया है.

 
         
         
        