Khabrilal Digital

My WordPress Blog

Bhool Chuk Maaf

राजकुमार राव-वामिका गब्बी की Bhool Chuk Maaf की थियेटर रिलीज कैंसिल, अब घर आएगी फिल्म!

 Bhool Chuk Maaf: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का असर, 9 नहीं..अब 16 मई को आएगी ‘भूल चूक माफ’

मुंबई/दिल्ली: हरफनमौला अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री वामिका गब्बी के लीड रोल वाली फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म Bhool Chuk Maaf की रिलीज रिलीज कैंसिल कर दी गई है। ये फिल्म अब OTT पर रिलीज की जाएगी। फिल्म के निर्माताओं के मुताबिक फिल्म Bhool Chuk Maaf को अब सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 16 मई को रिलीज किया जाएगा। निर्माताओं ने फिल्म की थियेटर रिलीज कैंसिल करने और इसे ओटीटी पर रिलीज करने के फैसले के पीछे देश में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बने हालात को वजह बताया है। निर्माताओं का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से फिल्म की रिलीज की तारीख बदली गई है और इसे अब ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है।

भूल चूक माफपर मैडॉक का बयान

फिल्म Bhool Chuk Maaf को पहले 9 मई (शुक्रवार) को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था। दिल्ली और मुंबई में 8 मई (गुरुवार) की शाम फिल्म के प्रेस शो भी तय थे…लेकिन फिल्म की मुख्य निर्माता कंपनी मैडॉक फिल्म्स ने आखिरी वक्त पर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की रिलीज का प्लान बदल दिया। मैडॉक फिल्म्स की ओर से इस सिलसिले में एक बयान भी जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है- “हाल ही की घटनाओं और देशभर में चल रही सुरक्षा तैयारियों को देखते हुए मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने अब फैसला किया है कि हमारी फैमिली एंटरटेनर फिल्म Bhool Chuk Maaf को अब सीधे आपके घरों में पहुंचाएगा जाएगा फिल्म अब 16 मई को सिर्फ अमेजन प्राइम वीडियो पर वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी। हम इस फिल्म को सिनेमाघरों में आपके साथ मिलकर देखने का इंतजार कर रहे थे…लेकिन देश की भावना और सुरक्षा हमारे लिए सबसे पहले है। जय हिंद।”

Bhool Chuk Maaf

भूल चूक माफ पर यूजर्स के जबर्दस्त रिएक्शन

फिल्म Bhool Chuk Maaf की रिलीज तारीख बदलने और इसे ओटीटी पर रिलीज करने के निर्माताओं के फैसले पर लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।कुछ यूजर्स ने निर्माताओं के इस फैसले को देशभक्ति से जोड़ा है। वहीं कई यूजर्स फैसले को पहले से सोच समझकर बनाई गई प्रमोशन स्ट्रैटजी बता रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने  लिखा है कि ये मेकर्स का शानदार और सेंसिबल डिसीजन है।

Bhool Chuk Maaf

राजकुमार-वामिका की जोड़ी मचाएगी धमाल

फिल्म Bhool Chuk Maaf जबर्दस्त कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ नेशनल क्रश का टैग पाने वाली वामिका गब्बी की जोड़ी है। फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के साथ संजय मिश्रा और सीमा पाहवा समेत कई कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार अंदाज में रिलीज किया गया था….जिसके बाद दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म भूल चूक माफ का निर्देशन करण शर्मा ने किया है।