Vrindavan News: रामकली देवी सरस्वती विद्या मंदिर गणेश चतुर्थी पर दिखा अनोखा नजारा !
Vrindavan News Update
Vrindavan News: वृंदावन के केशव धाम स्थित रामकली देवी सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रधानाचार्य श्री गणेश दत्त शर्मा ने मां सरस्वती के चित्रपट पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलन के साथ की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है, जो बुद्धि, ज्ञान और समृद्धि के देवता हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि येपर्व न केवल एक धार्मिक उत्सव है, बल्कि येछात्रों के लिए सीखने, व्यक्तित्व विकास और नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने का एक अनमोल अवसर भी है.

कार्यक्रम में स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. पूजा के उपरांत सभी को प्रसाद वितरित किया गया. कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री राम मोहन शुक्ल द्वारा किया गया. इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य धीरज बंसल, शैलेंद्र शर्मा, योगेश जादौन, राजू सिंह, अरुण उपाध्याय, प्रेम किशोर, ब्रह्म सिंह, रवि सिसोदिया, ललित, प्रदीप, मनोज सारस्वत, शिवओम, कृष्ण मुरारी, सुनील शर्मा, प्रियंका वीर, गुंजन शर्मा, शुची शर्मा, कर्मवीर, देवेंद्र, और सुनील देशवार सहित अन्य शिक्षकों और स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
ये आयोजन न केवल धार्मिक उत्साह का प्रतीक रहा, बल्कि छात्रों में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त माध्यम भी साबित हुआ.
अमित शर्मा की रिपोर्ट
