Firozabad News: तिलक नगर और आसपास के मोहल्लों में बंदरों का खौफ
Firozabad News Update
Firozabad News: नगर निगम फिरोजाबाद के वार्ड संख्या 26 स्थित तिलक नगर और आसपास के मोहल्लों में इन दिनों बंदरों का आतंक बढ़ गया है। हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं। बच्चों और बुजुर्गों पर बंदरों के हमले आम हो गए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
बंदरों का हमला, कई लोग घायल
स्थानीय लोगों के अनुसार अब तक बंदर कम से कम 6 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। इनमें दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय की एक छात्रा भी शामिल है, जिस पर बंदरों ने हमला कर घायल कर दिया था। इसके अलावा अनुराधा (50) और संजय (25) नामक नागरिकों को भी बंदरों ने काट लिया।

सुभाष कॉलोनी, ओझा नगर में भी दहशत
बंदरों का आतंक केवल तिलक नगर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सुभाष कॉलोनी और ओझा नगर जैसे आस-पास के इलाकों में भी लगातार इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं। लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डरने लगे हैं, वहीं वृद्ध नागरिक अकेले घर से बाहर निकलने से बचते हैं।
बंदरों को पकड़वाने की मांग
स्थानीय निवासियों ने कई बार नगर निगम से बंदरों को पकड़वाने की मांग की, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि शिकायत करने के बावजूद न तो कोई स्थायी समाधान निकाला गया और न ही निगम की ओर से बंदर पकड़ने की कोई व्यवस्था की गई।

स्थानीय प्रशासन की अनदेखी
शिकायतों के बावजूद नगर निगम का रवैया उदासीन बना हुआ है। नागरिकों का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते यह समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो यह समस्या और विकराल रूप ले सकती है।
जनता की मांग
तिलक नगर और आस-पास के लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द बंदरों को पकड़वाकर क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जाए। साथ ही, नगर निगम को चाहिए कि वह वन विभाग या अन्य संबंधित एजेंसियों की मदद से इस समस्या का स्थायी समाधान निकाले, जिससे लोग राहत की सांस ले सकें।
