 
                  अर्जुन का दिग्विजय चौटाला पर तंज… बताया ‘हरियाणा की राखी सावंत’. कहा ‘उसका फोन उठाऊं कोनी’. हरियाणा के सीएम सैनी पर भी ली चुटकी.
Sirsa : हरियाणा के सिरसा जिले की रानियां विधानसभा सीट से इनेलो विधायक Arjun Chautala ने जननायक जनता पार्टी नेता Digvijay Chautala पर तीखा हमला बोला है… अर्जुन ने दिग्विजय को ‘हरियाणा का राखी सावंत‘ करार देते हुए कहा, “मैं उसका फोन चाहे कुछ भी हो जाए, नहीं उठाऊंगा. वह जो कहे, कहता रहे”. यह बयान Digvijay के उस आरोप के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि Arjun रानियां में लोगों के काम नहीं करते और उनका फोन नहीं उठाते.
अर्जुन ने कई मुद्दों पर की बात

सिरसा के लोग बेबस नहीं – रणजीत चौटाला के दावे पर कि रानियां का ख्याल रखने वाला कोई नहीं है, अर्जुन ने कहा कि सिरसा के लोग आत्मनिर्भर हैं और Abhay Singh Chautala उनके साथ हैं. उन्हें किसी और की जरूरत नहीं.
रणजीत की नई पार्टी पर तंज – अर्जुन ने रणजीत चौटाला की नई पार्टी बनाने की अटकलों पर चुटकी लेते हुए कहा, “BJP ने उन्हें निकाल दिया है. अब वह पार्टी बनाकर बाद में BJP में विलय करेंगे. मेरे से लिखकर ले लो”.
नशा और SP पर सवाल – अर्जुन ने सिरसा में नशे की समस्या पर प्रशासन को लापरवाह बताया… उन्होंने SP डॉ. मयंक गुप्ता पर तंज कसते हुए कहा कि वह चौक पर खड़े होकर चालान कटवाते हैं, जबकि जिले को संभालना उनका काम है.
विधानसभा सत्र की आलोचना – अर्जुन ने कहा कि BJP और Congress विधानसभा सत्र में जनता के मुद्दों को उठाने के बजाय आपस में लड़ते हैं… कांग्रेस चाहे तो कानून-व्यवस्था पर सरकार को घेर सकती थी, लेकिन BJP वाले उंगली करते हैं और कांग्रेस वाले सत्र से भागते हैं.
CM सैनी पर टिप्पणी – डबवाली में मैराथन दौड़ने वाले CM Nayab Singh Saini पर भी कटाक्ष करते हुए अर्जुन ने कहा, “जो CM मैराथन दौड़ता है वह कार्यकाल पूरा नहीं करता. जल्द ही सैनी के साथ भी ऐसा होगा”.
अर्जुन को SP का जवाब
सिरसा SP डॉ. मयंक गुप्ता ने Arjun Chautala के चालान वाले बयान पर कहा, “कहने वाला कुछ भी कह सकता है… हम आंकड़े पेश कर सकते हैं. नशीले पदार्थ और अवैध हथियारों की बरामदगी हमारी चेकिंग से हुई है”.
सम्मान दिवस रैली का न्योता

आपको बता दें इनेलो नेता Arjun Chautala इन दिनों रानियां के गांवों में 25 सितंबर को ताऊ देवीलाल की जयंती पर होने वाली सम्मान दिवस रैली का न्योता दे रहे हैं… इस दौरान वह जनता की समस्याएं भी सुन रहे हैं. दिग्विजय के आरोपों और अर्जुन के जवाब ने इस सियासी जंग को और तीखा कर दिया है.

 
         
         
        