Operation Sindoor से खतरे में IPL-2025
IPL 2025:Operation Sindoor से IPL-2025 प्रभावित हो सकता है.दरअसल Operation Sindoor के बाद से पाकिस्तान में हलचल तेज है.पाकिस्तान बौखला सा गया है.पाकिस्तान Operation Sindoor के बाद इस कदर होश खो बैठा है कि पाकिस्तान के बड़े-बड़े नेता कुछ भी मतलब कुछ भी बोले जा रहे हैं.पाकिस्तान भारत को सबक सिखाने की बात कर रहा है.ऐसे में पाकिस्तान की किसी भी तरह की हिमाकत से निकलने के लिए भारत भी तैयार है.जिसके चलते ही भारत ने ऐसे इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया है.जो पाकिस्तान सीमा के नजदीक है.इन्हीं इलाकों में से एक है हिमाचल का धर्मशाला में स्थित क्रिकेट ग्राउंड जहां पर पंजाब की टीम अपने मैच खेलती नज़र आई है.लेकिन अब हिमाचल के धर्मशाला में होने वाले मैचों पर खतरे के बादल छा गए हैं.साथ ही साथ IPL-2025 से जुड़े सभी आयोजनों की सुरक्षा के लिए संबंधित सुरक्षा एजेंसियां हाईअलर्ट पर हैं.

धर्मशाला में दिल्ली-पंजाब का मैच
धर्मशाला में आज मतलब 8 मई को पंजाब और दिल्ली का मैच होना है.जिसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाईअलर्ट पर है.और हर परिस्थिति से निपटने की तैयारी की गई है.दिल्ली-पंजाब के इस मैच पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं.साथ ही साथ अगर ये मैच और आने वाले वक्त में धर्मशाला में होने वाले मैच भारत सफलतापूर्वक आयोजित कर लेता है.तो ये दुनिया के सामने भारत की ओर से स्पष्ट संदेश होगा कि भारत हर हालात में अपने हितों की रक्षा करने में पूरी तरह से सक्षम है.और भारत, पाकिस्तान की फिजूल सी धमकियों से डरता नहीं बल्कि उनसे निपटने में सक्षम है.
धर्मशाला हवाई अड्डा हुआ बंद
पाकिस्तान की करतूतों को देखते हुए, भारत ने एहतियात के तौर पर धर्मशाला के हवाई अड्डे को अस्थाई तौर पर कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है.ताकि किसी भी स्थिति में आम लोगों को कोई परेशानी न हो.जिसके चलते ही आने वाली 11 मई को धर्मशाला में होने वाले मुंबई इंडियंस और पंजाब किग्स के मैच पर खतरे के बादल छाने लगे हैं.
रद्द होंगे धर्मशाला में होने वाले मैच ?
धर्मशाला हाई अलर्ट पर है.ऐसे में हालात को देखते हुए ऐसी ख़बरें आम हो चलीं हैं कि धर्मशाला में होने वाले मैच रद्द हो सकते हैं.क्योंकि हवाई अड्डा बंद है इलाके में अलर्ट घोषित है.तो संभावनाएं जताई जा रही है कि 11 मई वाला मैच रद्द हो सकता है.या फिर किसी और जगह शिफ्ट हो सकता है.11 मई पंजाब और मुंबई का मुकाबला धर्मशाला में प्रस्तावित है.और इस मैच को किसी और जगह शिफ्ट करने के लिए अभी पर्याप्त दिन भी है.ऐसे में संभावना है कि पंजाब और मुंबई के बीच धर्मशाला में होने वाला मैच मुंबई शिफ्ट हो सकता है.
धर्मशाला में है दिल्ली-पंजाब की टीम !
दिल्ली की टीम धर्मशाला में है.पंजाब से धर्मशाला में होने वाले मुकाबले के बाद दिल्ली की टीम को दिल्ली में अपना अगला मैच खेलने के लिए लौटना है.जबकि पंजाब की टीम अभी धर्मशाला में ही रुक सकती है.क्योंकि धर्मशाला पंजाब टीम का दूसरा होम ग्राउंड है.ऐसे में ख़बर ये भी है कि BCCI खिलाड़ियों को धर्मशाला से निकालने के लिए हवाई यात्रा के अलावा दूसरे विकल्पों पर भी विचार कर रहा है.और हालात के हिसाब से IPL मैचों के स्थान में तब्दीली करने के बारे में भी BCCI की ओर अहम फैसला लेने का अनुमान है.

पहलगाम का भारत ने लिया बदला
Operation Sindoor के तहत हुई कार्रवाई के जरिए भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है.दरअसल 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसका सीधा लिंक पाकिस्तान से जुड़ता दिखा था. तब ही से ऐसी संभावना थी कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सैन्य कार्रवाई भारत सरकार की ओर से की जाएगी. भारत ने भी साफ कर दिया था कि, वो निहत्थे हिंदुओं की जान लेने वाले पाकिस्तानी आतंकियों को ऐसी सजा देगा कि, उनकी रूह कांप जाएगी. दरअसल पाकिस्तानी आतंकियों की इस कायराना हरकत के बाद भारत में हर तरफ से बस यही आवाज उठ रही थी कि, पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाए कि,वो हमेशा याद रखें और फिर ऐसी गिरी हुई हरकत न करें.जिसके जवाब में भारत ने अब Operation Sindoor के जरिए पाकिस्तान को सबक सिखाया है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई मासूमों की जान चली गई थी.
More Stories
India-Pakistan: विदेश मंत्री एस जयशंकर की दो टूक, अटैक हुआ तो पाकिस्तान को सिखाएंगे कड़ा सबक
Breaking News: किरण रिजिजू का बड़ा बयान.. बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी जारी है.. ये खत्म नहीं हुआ
राजकुमार राव-वामिका गब्बी की Bhool Chuk Maaf की थियेटर रिलीज कैंसिल, अब घर आएगी फिल्म!