 
                  एक्टर गोविंदा के तलाक की अफवाहों पर बेटी टीना आहूजा का बड़ा खुलासा… बोलीं- ‘ये सब झूठ है, पापा तो देश में हैं भी नहीं, ये सब अफवाह है‘.
Mumbai : बॉलीवुड के Hero No-1 Actor Govinda और उनकी पत्नी Sunita Ahuja के बीच तलाक की अफवाहों को लेकर लगातार सोशल मीडिया का बाज़ार गर्म है. आए दिन एक्टर और उनकी पत्नी को लेकर तलाक जैसी बातें करके सुर्खियां भी बटोरी जा रही हैं. लेकिन अब पहली बार Govinda की बेटी Tina Ahuja ने अपने माता पिता को लेकर लगातार उठ रही तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.
ये सब कोरी अफवाह है- टीना

देश के एक बड़े अखबार से बातचीत में Actor Govinda की लाडली टीना ने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, “ये सब कोरी अफवाह है… मैं इन पर ध्यान ही नहीं देती”. जब उनसे पूछा गया कि बार-बार ऐसी खबरें सामने आती हैं तो आपको कैसा लगता है.? इस पर Tina जवाब देती हैं कि “मैं क्या बोलूं? पापा तो देश में भी नहीं हैं. फिर भी ऐसी बातें होती हैं तो क्या कहें”. टीना ने अपने परिवार के लिए मिल रहे प्यार और समर्थन के लिए मीडिया, फैंस और अपनों का आभार जताया.
तलाक की अफवाहों का ‘सोर्स’

आपके बता दें Govinda और Sunita के बीच चलाक की खबरों ने शुक्रवार 22 अगस्त को फिर से तूल पकड़ा जब हाउटरफ्लाई ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया कि ‘सुनीता आहूजा ने 5 दिसंबर 2024 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में हिंदू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक की अर्जी दायर की थी’. इन धाराओं में व्यभिचार (एडल्ट्री), क्रूरता और परित्याग (डेजरशन) को तलाक का आधार बताया गया था. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि कोर्ट ने Govinda को पेश होने का नोटिस भेजा था लेकिन मई 2025 में शो कॉज नोटिस जारी होने तक वे पेश नहीं हुए. जून 2025 से दोनों कथित तौर पर कोर्ट के आदेश पर काउंसलिंग सेशन में हिस्सा ले रहे हैं.
गोविंदा के वकील ने किया खंडन
Govinda के मैनेजर ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, “तलाक की खबरें पुरानी घटनाओं पर आधारित हैं… गोविंदा और सुनीता के बीच अब सब ठीक है. ये पुरानी बातें हैं, जिन्हें अब फैलाया जा रहा है. हम जल्द ही आधिकारिक बयान जारी करेंगे”. उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोग झूठी कहानियां फैलाकर फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. Govinda के वकील ललित बिंद्रा ने ये भी दावा किया कि “कोई केस ही नहीं है. सब कुछ सुलझ रहा है. लोग पुरानी चीजें उठाकर फैलाई जा रही हैं”.
Vlogger बनीं सुनीता आहुजा

Actor Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने हाल ही में सोशल मीडिया पर व्लॉगिंग शुरू की है… अपने एक व्लॉग में उन्होंने तलाक की अफवाहों पर अप्रत्यक्ष रूप से बात की. वीडियो में वह महालक्ष्मी मंदिर में पुजारी से बात करते हुए भावुक हो गईं. उन्होंने कहा, “जब मैं गोविंदा से मिली, तब मैंने मां से यही मांगा था कि मेरी शादी उससे हो और हमारा जीवन अच्छा चले. मां ने मेरी सारी मनोकामनाएं पूरी कीं… रिश्तों में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन मुझे मां काली पर पूरा भरोसा है. जो भी मेरे परिवार को तोड़ने की कोशिश करेगा, मां उसका सामना करेंगी”. खबरीलाल भी यही दुआ करेगा कि ये सब महज़ कोरी अफवाह निकले और Govinda का परिवार इसी तरह हंसता खेलता रहे.

 
         
         
        