 
                                                      
                                                Jumbo 365 Gambling App Scam: संभल में 800 करोड़ का फ्राॅड
Jumbo 365 Gambling App Scam का 800 करोड़ का खेल
संभल पुलिस ने जो खुलासा किया है, उसने तो पूरे देश को चौंका दिया है। Jumbo 365 Gambling App Scam पर पर्दा उठा तो पता चला कि यह कोई लोकल ठगी नहीं, बल्कि एक इंटरनेशनल जुआ साम्राज्य है। पुलिस ने शुरुआत में 100 करोड़ की ठगी की बात कही थी, लेकिन जैसे-जैसे तफ्तीश आगे बढ़ी, यह आंकड़ा 800 करोड़ तक पहुंच गया। अब सोचिए, बीमा फ्रॉड में जिनकी जेब कटी, उन्हें शायद संतोष होगा कि वे तो “छोटा शिकार” थे, यहां तो पूरा देश “बड़ा शिकार” बना दिया गया।
Jumbo 365 Gambling App Scam- पुलिस का बड़ा खुलासा
Police Investigation ने यह साफ कर दिया है कि जुआ अब मोबाइल ऐप में बदल चुका है। गेमिंग एप पहले लोगों को जिताता है, खाते में रकम दिखाता है, लेकिन जब आप उसे निकालने जाते हैं, तो पैसा ऐसे गायब हो जाता है मानो “राजनीति में ईमानदारी”। खातों में करोड़ों का लेन-देन हुआ लेकिन रकम सिर्फ स्क्रीन पर मुस्कुरा रही थी, जेब तक पहुंचने से पहले गायब।
Dubai Surveillance और Iceland Server का कनेक्शन

एसपी के मुताबिक Jumbo 365 Gambling App का सर्वर आइसलैंड में मिला और इसका Surveillance Dubai से हो रहा था। यानी हिंदुस्तान का जुआ, दुबई का दिमाग और आइसलैंड की तकनीक। यही तो है असली “मेक इन इंटरनेशनल फ्रॉड”! दिल्ली, चंडीगढ़ और संभल के चंदौसी से इस जुए का संचालन हो रहा था। पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोच भी लिया है, लेकिन इस गैंग का फैलाव देखकर लगता है जैसे “हवा में उड़ते ड्रोन को पकड़ना।”
Jumbo 365 Gambling App Scam: ठगी का कॉर्पोरेट चेहरा
पुलिस जांच में सामने आया कि इस Gambling App Scam की भारत में 100 फ्रेंचाइजी हैं। हर फ्रेंचाइजी औसतन सालाना 8 करोड़ की ठगी करती है। यानी ठगी का “स्टार्टअप मॉडल” भी खूब चलता है। सरकार जहां “Startup India” का झंडा बुलंद करती है, वहीं ये गैंग “Scam India” का बैनर ऊंचा किए बैठा था।
गरीबों के खाते से दुबई तक सफर

लोन का लालच देकर गरीबों के खाते में रकम जमा कराई जाती थी। फिर उन खातों से पैसे दुबई भेजे जाते, और वहां से विदेशी करेंसी में बदलकर दोबारा भारत लौटते। यह “गरीब की जेब से अमीर की अटैची” वाली तकनीक थी। अब दर्जनों नए शिकायतकर्ता सामने आ रहे हैं, जिनके खातों से करोड़ों का खेल हो चुका है।
Jumbo 365 Gambling App Scam- पुलिस जांच से निकली हकीकत
SP K K Vishnoi ने साफ किया कि सरकार अभी Online Gaming Law बनाने पर विचार कर ही रही थी कि संभल पुलिस ने इस घोटाले का बड़ा भंडाफोड़ कर दिया। यह मामला साबित करता है कि ऑनलाइन गेम्स महज टाइमपास नहीं, बल्कि “टाइम और पैसा पास” कराने का गंदा धंधा भी हो सकते हैं।
Jumbo 365 Gambling App Scam-आगे क्या?

जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, नए-नए चेहरे और चौंकाने वाले खुलासे सामने आएंगे। यह साफ है कि यह गैंग कोई छोटा-मोटा नहीं, बल्कि बड़ा अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट है। सवाल यही है – जब खाते में पैसा दिखता है लेकिन निकलता नहीं, तो असली जुआ खेलने वाला कौन है – पब्लिक या सिस्टम?
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: रामपाल सिंह
📍 लोकेशन: संभल, यूपी
#Jumbo365Scam #SambhalPolice #GamblingAppFraud #DubaiSurveillance #IcelandServer #OnlineBettingScam #FraudInSambhal #खबरीलालडिजिटल

 
         
         
         
        