 
                  Noida में पत्नी को जिंदा जलाने वाले पति का एनकाउंटर… पुलिस ने पैर में मारी गोली. बोला – “मैंने उसे नहीं मारा, वह खुद मरी है. मुझे कोई पछतावा नहीं”.

Greater Noida के सिरसा गांव में दहेज के लिए पत्नी Nikki को जिंदा जलाने के आरोपी विपिन भाटी को पुलिस ने रविवार 24 अगस्त को एनकाउंटर में गोली मारकर पकड़ा… पुलिस के मुताबिक Vipin को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी उसने दारोगा की पिस्टल छीनी और भागने की कोशिश की… सिरसा चौराहे के पास पुलिस ने पीछा कर उसे पैर में गोली मारी और उसे हिरासत में लिया. इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दहेज के लिए निक्की को ‘जिंदा जलाया’

21 अगस्त को सिरसा गांव में हुई इस दिल दहलाने वाली घटना में Vipin Bhati ने अपनी 28 साल की पत्नी Nikki को कथित तौर पर दहेज के लिए प्रताड़ित किया और अपने 6 साल के बेटे के सामने उसे जिंदा जला दिया… Nikki की शादी 2016 में Vipin से हुई थी. निक्की की बहन कंचन, Vipin के भाई रोहित से शादीशुदा है. कंचन ने बताया कि ससुराल वाले 35 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे. शादी में Scorpio Car और अन्य सामान देने के बावजूद ससुराल वालों की मांगें जारी थीं जिन्हे लेकर लगातार दोनों बहनों को प्रताड़ित किया जाता था.
मारपीट, आगजनी का वीडियो वायरल
Kanchan ने घटना का वीडियो बनाया जिसमें Vipin और उसकी मां Nikki को बालों से घसीटते और मारते दिख रहे हैं… एक अन्य वीडियो में Nikki आग की लपटों में सीढ़ियों से नीचे आते हुए दिख रही है. पड़ोसियों ने कंबल डालकर आग बुझाई और Nikki को फोर्टिस अस्पताल ले गए जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन 22 अगस्त को इलाज के दौरान Nikki की मौत हो गई.
“पापा ने मम्मी को जलाया”

Nikki के 6 साल के बेटे ने पुलिस को बताया, “मम्मी के ऊपर पापा ने कुछ छिड़का, फिर चांटा मारा और लाइटर से आग लगा दी”. इस बयान ने घटना की भयावहता को और उजागर किया है.
निक्की की बहन का बयान
Kanchan ने बताया कि उसे और Nikki को ससुराल में दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता था… जब कंचन ने Nikki को बचाने की कोशिश की तो विपिन ने उसे भी मारा और वह बेहोश हो गई. कंचन ने कहा, “उन्होंने मेरी बहन को जलाकर मार डाला. मैं चाहती हूं कि उन्हें वैसी ही सजा मिले”.
विपिन को नहीं कोई पछतावा

पुलिस एनकाउंटर के बाद अस्पताल में भर्ती Vipin से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या उसे अपनी करनी का कोई अफसोस है… इस पर बड़ी ही बेशर्मी के साथ विपिन कहता है “मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने उसे नहीं मारा, वह खुद मरी है. पति-पत्नी में लड़ाई आम बात है”. उसने दावा किया कि Nikki ने आत्महत्या की है लेकिन पुलिस ने इसे भ्रामक बताया.
पुलिस कार्रवाई, 3 आरोपी फरार
Kanchan की शिकायत पर कासना थाने में Vipin, उसके भाई रोहित, मां दया और पिता सतवीर के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया. Nikki को जिंदा जलाने वाले Vipin को 23 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि बाकि तीनों आरोपी फरार हैं. ADCP सुधीर कुमार ने बताया कि Vipin के पास से थिनर की बोतल बरामद की गई, जिसे आग लगाने में इस्तेमाल किया गया था.
निक्की के पिता की मांग

Nikki के पिता ने Noida Police की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा, “पुलिस ने सही किया… विपिन अपराधी है. बाकी आरोपियों को भी पकड़ा जाए”. उन्होंने पहले धमकी दी थी कि अगर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वह अनशन करेंगे.
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
आपको बता दें घटना के बाद से न सिर्फ सिरसा गांव में बल्कि पूरे देश में गुस्सा है. हर कोई इस भयानक हत्याकांड की निंदा और आलोचना कर रहा है. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी मामले का संज्ञान लिया है. वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पोस्टमॉर्टम के बाद Nikki का अंतिम संस्कार हो चुका है. Nikki के लिए पूरे देश में इंसाफ की मांग की जा रही है. साथ ही ट्विटर पर भी #Justicefornikki Trend करने लगा है. मतलब पूरा देश चाहता है कि Nikki को जल्द से जल्द इंसाफ मिले और उसके हत्यारों को सख्त से सख्त सज़ा.

 
         
         
        