 
                  अब रूसी महिला ने गुरुग्राम के जलभराव का उड़ाया मजाक, वीडियो में सड़क को बताया ‘वेनिस‘. इंस्टाग्राम पर डाला Video… लोगों ने लिए जमकर मज़े
Gurugram : हरियाणा की Cyber City Gurugram नें एक बार फिर इंटरनेशनल बेइज्जती करवाई है… वजह इस बार भी वही है जो पहले थी. दरअसल गुरुग्राम में Heavy Rainfall के बाद सड़कों पर हुए जलभराव ने देश विदेश के सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं है. पहले एक फ्रांसीसी महिला ने Gurugram की तुलना सूअरों के घर से की थी और अब एक रूसी महिला ने साइबर सिटी की बदहाली पर एक ऐसा Post किया है जिससे शहर की फजीहत हो रही है.
वीडियो वायरल, बन मजाक

एलिजा उए नाम की एक Russian Woman ने अपने इलाके का एक Video Instagram पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने गुरुग्राम की पानी से भरी सड़कों की तुलना Italy की बेहद खूबसूरत Venice City से की है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर तेजी से वायरल हुए कि क्या कहने… वायरल वीडियो को देख कर लोग हंस भी रहे हैं और Gurugram की व्यवस्था पर सवाल भी उठा रहे हैं.
सूखी सड़क से ‘वेनिस‘ तक
 
 
Gurugram में रहने वाली एलिजा ने अपने वीडियो में बारिश से पहले और बाद की स्थिति दिखाई… वीडियो की शुरुआत में वह अपनी गली की सूखी सड़क दिखाती हैं फिर एक चुटकी बजाते ही वही गली पानी से लबालब नजर आती है. वीडियो में टेक्स्ट ओवरले में लिखा है, “मैं गुड़गांव में हूं, प्लीज यूनिवर्स मुझे वेनिस घुमा दें”. मजेदार कैप्शन में उन्होंने लिखा, “अगली बार मुझे पेरिस जाना चाहिए”. बैकग्राउंड में एक हिंदी गाना इसे और मनोरंजक बनाता है… इस वीडियो को अब तक 22 लाख Views, 45K Likes और 850 Coments मिल चुके हैं.
यूजर्स के मजेदार कमेंट्स
- एक यूजर ने लिखा, “केवल गुरुग्राम ही आपको मेट्रो और वेनिस का एहसास एक साथ दे सकता है”.
- दूसरे यूजर्स ने कमेंट किया, “मैं यहां सालों से रह रहा हूं, कुछ भी नहीं बदला”.
- तीसरे यूजर ने मजाक में कहा, “वेनिस के टिकट इतने महंगे हैं, लेकिन गुरुग्राम ने मुफ्त में वेनिस का अनुभव दे दिया”.
- एक और यूजर ने लिखा, “यह तो अटलांटिस के उदय जैसा लग रहा है”.
- एक ने तंज कसते हुए कहा, “जल्द ही प्रॉपर्टी डीलर गुरुग्राम में समुद्र के नजारे वाले अपार्टमेंट बेचने लगेंगे”.
- एक यूजर ने इसे मजेदार लेकिन दुखद बताया, “शहर हर बारिश में डूब जाता है. वीडियो में तो खूबसूरत लगता है, लेकिन असल में बहुत बुरा है”.
पहले ‘सूअर के घर’ से हुई थी तुलना

आपको याद होगा इससे पहले हमने आपको दिखाया था कि कैसे एक फ्रांसीसी महिला ने गुरुग्राम की तुलना सुअर के घर से की थी… पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए Link पर Click करें.

 
         
         
        