 
                  ‘सरकार ने हमारी दोनों मांगें मानी, मेरी बेटी की मौत पर राजनीति न करें’. नेताओं से परेशान मनीषा के पिता की हाथ जोड़कर अपील. बोले- ‘मैं तंग आ चुका हूं’.
Chandigarh : हरियाणा के भिवानी में लेडी टीचर मनीषा की मौत पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है… अब Lady Teacher Manisha की मौत के मामले तमाम सियासी दल अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हैं जिससे मनीषा के पिता संजय बेहद परेशान हो गए हैं. उन्होंने बाकायदा एक नया वीडियो जारी कर अपनी दर्द बयां किया है. वीडियो में संजय ने कहा कि उनकी बेटी की मौत के बाद से लगातार राजनीतिक दल इस मामले को लेकर कुछ न कुछ कह रहे हैं जिससे वह तंग आ चुके हैं. संजय ने हाथ जोड़कर सभी दलों से अपील की है कि सरकार ने हमारी दोनों मांगें मान ली हैं, अब राजनीतिक दल इस मामले में सियासत ना करें.
मनीषा केस को लेकर विधानसभा में हंगामा

शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा के Monsoon Session के दौरान विपक्ष ने Manisha की मौत और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया… कांग्रेस ने इस मामले में काम रोको प्रस्ताव पेश किया और इस पर चर्चा की मांग की. कांग्रेस विधायक ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के पोस्टर लेकर सदन के वेल में पहुंच गए और कार्यवाही बाधित कर दी. इस हंगामे के कारण विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण को 4 घंटे में 6 बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. बढ़ते हुए शोर शराबे को देख कर विपक्ष का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया और अब इस मुद्दे पर 26 अगस्त को चर्चा होगी.
मनीषा के पिता की दो अहम बातें

- सरकार ने मांगें मानीं – संजय ने कहा कि उन्होंने और जनता ने हरियाणा सरकार से दो मांग की थीं… पहली Manisha की मौत की CBI जांच हो और दूसरी AIIMS से पोस्टमॉर्टम कराया जाए. सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमारी दोनों मांगें मान लीं जिससे उन्हें सरकार पर पूरा भरोसा है.
- राजनीति बंद करें – संजय ने कहा कि उनके पास बार-बार कोई न कोई आकर कुछ कहता है, जिससे वह परेशान हो गए हैं. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि उनकी बेटी Manisha की मौत के मामले में राजनीति न करें.
विधानसभा में हंगामे के बाद आया वीडियो
आपको बता दें Manisha के पिता का ये वीडियो तब सामने आया है जब विपक्ष विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है… इस मामले में आगे की चर्चा 26 अगस्त को होगी.

 
         
         
        