Uttarakhand Tharali Cloudburst.

Uttarakhand Tharali Cloudburst. धराली के बाद थराली में बादल फटने से तबाही… घर, बाज़ार, दुकानों में घुसा मलबा. 1 शख्स लापता, 3 दुकाने मलबे में बही

Uttarakhand के चमोली में फटा बादल1 की मौत, 1 लापता. 80 घरों में घुसा मलबा. गाड़ियों को नुकसान. 3 दुकाने बही, बाजार भी तबाह. बचाव कार्य शुरू

Dehradun : धराली के बाद उत्तराखंड में Chamoli जिले के थराली में बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिली है. हादसा शुक्रवार देर रात 12:30 बजे से 1 बजे के बीच हुआ जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे. Cloudburst से अचानक आई तबाही से आसपास के दो गांव सागवाड़ा और चेपड़ों में काफी भारी नुकसान हुआ है. चमोली के DM Sandeep Tiwari के मुताबिक थराली तहसील मुख्यालय से एक किलोमीटर के दायरे में कई जगहों पर भारी तबाही मची है क्योंकि स्थानीय नदियों का जलस्तर काफा तेजी से बढ़ गया था.

1 शख्स लापता, मलबे में दबी लड़की

Tharali Cloudburst & Disaster

देर रात आई आफत से चेपड़ों गांव में एक शख्स लापता हो गया है जबकि सागवाड़ा में एक घर में 20 साल की लड़की मलबे में दब गई है… दोनों गांवों में पहाड़ों से आए बड़े-बड़े पत्थरों से भयंकर तबाही मचाई है साथ ही करीब 70-80 घरों में 2-2 फीट तक मलबा घुस गया है. थराली को जोड़ने वाला Karnaprayag-Gwaldam National Highway मिंग गधेरा के पास मलबा आने की वजह से बंद हो गया है.

राहत बचाव टीमें रवाना

राहत और बचाव के लिए गौचर से NDRF और ITBP, ग्वालदम से SSB रवाना हो गई है. बादल फटने से न सिर्फ घरों को बल्कि क्षेत्र की दुकानों में भी नुकसान हुआ है. तहसील परिसर में कुछ गाड़ियां मलबे में दब गई हैं. सड़कें नजरों से ओझल हो गई हैं. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं.

SDM आवास में घुसा मलबा

Uttarakhand Tharali Cloudburst.

स्थानीय लोगों ने बताया कि थराली के तहसील परिसर राड़ीबगड़ में एक बरसाती गदेरा अचानक उफान पर आ गया… SDM आवास भी मलबे से दब गया. SDM समेत कई लोग रात में ही आवास छोड़ और सुरक्षित जगह पर चले गए थे. थराली के चेपड़ों में तीन से ज्यादा दुकानें बह जाने की भी खबर मिल रही है. वहीं भारी बारिश को देखते हुए आज तीनों विकासखंडों – थराली, देवाल और नारायणबगड़ के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.

Haryana Himachal Rainfall Alert. अगले 4 दिन भारी, Nonstop बारिश का Alert. नहाने गया तैराकी कोच 2 दिन से लापता. हिमाचल में 2000 करोड़ से ज्यादा नुकसान

More From Author

PM Modi Birthday Prepration.

PM Modi Birthday Prepration. हरियाणा में PM मोदी के जन्मदिन से शुरू होगा सेवा पखवाड़ा, CM सैनी बोले- ‘केंद्र जैसी होगी शहरों की स्वच्छता रैंकिंग’

Haryana Monsoon Session Manisha Case.

Haryana Monsoon Session Manisha Case. ‘मेरी बेटी की मौत पर राजनीति न करें’… मनीषा केस में हो रही राजनीति से परेशान पिता की हाथ जोड़कर अपील.

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP