 
                                                      
                                                Tharali Cloudburst & Disaster
Uttarakhand के चमोली में फटा बादल… 1 की मौत, 1 लापता. 80 घरों में घुसा मलबा. गाड़ियों को नुकसान. 3 दुकाने बही, बाजार भी तबाह. बचाव कार्य शुरू
Dehradun : धराली के बाद उत्तराखंड में Chamoli जिले के थराली में बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिली है. हादसा शुक्रवार देर रात 12:30 बजे से 1 बजे के बीच हुआ जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे. Cloudburst से अचानक आई तबाही से आसपास के दो गांव सागवाड़ा और चेपड़ों में काफी भारी नुकसान हुआ है. चमोली के DM Sandeep Tiwari के मुताबिक थराली तहसील मुख्यालय से एक किलोमीटर के दायरे में कई जगहों पर भारी तबाही मची है क्योंकि स्थानीय नदियों का जलस्तर काफा तेजी से बढ़ गया था.
1 शख्स लापता, मलबे में दबी लड़की

देर रात आई आफत से चेपड़ों गांव में एक शख्स लापता हो गया है जबकि सागवाड़ा में एक घर में 20 साल की लड़की मलबे में दब गई है… दोनों गांवों में पहाड़ों से आए बड़े-बड़े पत्थरों से भयंकर तबाही मचाई है साथ ही करीब 70-80 घरों में 2-2 फीट तक मलबा घुस गया है. थराली को जोड़ने वाला Karnaprayag-Gwaldam National Highway मिंग गधेरा के पास मलबा आने की वजह से बंद हो गया है.
राहत बचाव टीमें रवाना
राहत और बचाव के लिए गौचर से NDRF और ITBP, ग्वालदम से SSB रवाना हो गई है. बादल फटने से न सिर्फ घरों को बल्कि क्षेत्र की दुकानों में भी नुकसान हुआ है. तहसील परिसर में कुछ गाड़ियां मलबे में दब गई हैं. सड़कें नजरों से ओझल हो गई हैं. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं.
SDM आवास में घुसा मलबा

स्थानीय लोगों ने बताया कि थराली के तहसील परिसर राड़ीबगड़ में एक बरसाती गदेरा अचानक उफान पर आ गया… SDM आवास भी मलबे से दब गया. SDM समेत कई लोग रात में ही आवास छोड़ और सुरक्षित जगह पर चले गए थे. थराली के चेपड़ों में तीन से ज्यादा दुकानें बह जाने की भी खबर मिल रही है. वहीं भारी बारिश को देखते हुए आज तीनों विकासखंडों – थराली, देवाल और नारायणबगड़ के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.

 
         
         
        