 
                  Himachal Pradesh से सामने आया रोटी पर थूकने का मामला… Video Viral होते ही हरकत में आई बद्दी पुलिस. ढाबा मालिक और कर्मचारी पर दर्ज की FIR
Nalagarh : अगर आप भी बाहर खाना खाने के शौकीन हैं और अक्सर ढाबे या Hotels पर जाकर खाना खाते हैं तो सावधान हो जाइये… क्योंकि हो सकता है जो रोटी या सब्जी आपकी थाली में परोसी गई है उसमें किसी ने थूक दिया हो.! हैरान हो गए ना..??? लेकिन ये सच है. और आजकल तो जैसे ये आम हो गया है. अभी तक आपने फल, Fruit, कच्ची सब्जियों पर थूके जाने की खबर सुनी या देखी होगी… लेकिन अब रोटी बनाने से पहले उसमें थूके जाने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. वो भी उस राज्य से जहां सबसे ज्यादा Tourist जाते हैं और वहां सिर्फ बाहर का ही खाना खाते हैं.
बद्दी से सामने आया कारनामा

Himachal Pradesh के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के बारे में आपने जरूर सुना होगा. ये इलाका Farma और मेडिसिन सेक्टर के Manufacturing Hub के रूप में जाना जाता है. लेकिन बद्दी के एक लोकल ढाबे में खाना बना रहे व्यक्ति द्वारा Roti पर थूकने के मामले ने सबको हैरान कर दिया है. इस ढाबे का एक वीडियो शुक्रवार सुबह से Social Media पर तेजी से वायरल हो रहा है. और वायरल हुआ तो बद्दी पुलिस हरकत में आई और मदीना चिकन कॉर्नर के मालिक और उस रोटी बनाने वाले कर्मचारी के खिलाफ FIR कर दी.
रोटी बनाते वक्त थूकने का दावा
Solan जिले के बद्दी में साईं रोड स्थित उस ढाबे के Viral Video में साफ देखा जा रहा है कि कैसे रोटी बनाने वाला कर्मचारी Roti को तंदूर में डालने से पहले उसपर थूक देता है. ढाबे पर ही मौजूद किसी शख्स से ये वीडियो बनाया और वायरल कर दिया. यह घटना एक दिन पहले यानि गुरुवार रात की बताई जा रही है. वीडियो बनाने वाला व्यक्ति दावा कर रहा है कि Roti बनाने वाला कर्मचारी इस पर थूकता था. इसके बाद एक स्थानीय निवासी Rajesh Jindal ने बद्दी पुलिस को शिकायत दी और ढाबे पर छापेमारी की गई. Video Viral होने के बाद न सिर्फ स्थानीय निवासियों में बल्कि जिसने भी ये वीडियो देखा है उन सब लोगों में गुस्सा है.
पुलिस ने किया केस दर्ज

सोलन जिले की Baddi Police ने इसे अत्यंत गंभीर और आपराधिक मामला मानते हुए ढाबा मालिक मोहम्मद मुस्ताज (Mohammad Mustaj) और कर्मचारी मोहम्मद निजाम (Mohammad Nizam) के खिलाफ BNS की धारा 271 और 272 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. बद्दी SP विनोद धीमान ने बताया कि ढाबा मालिक और आरोपी कर्मचारी के FIR दर्ज कर ली है. मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है. ढाबा मालिक और कर्मचारी से भी पूछताछ की जा रही है. अगर वीडिया की प्रमाणिकता की पुष्टि होती है तो दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 
         
         
        