 
                  हरियाणा के 13 जिलों में बारिश का Alert. मारकंडा नदी में 40 फीट की दरार… दो दिन पहले, नहाने गया तैराकी कोच लापता. हिमाचल में कल से 4 दिन Heavy Rainfall Alert.
Chandigarh : अगर आप सोच रहे हैं कि अगस्त का महीना खत्म हो गया है… अब Monsoon और तबाही नहीं मचाएगी या फिर सोच रहे हैं कि बारिश थमने वाली है तो ये गलतफहमी अपने दिलो दिमाग से निकाल दीजिए… क्योंकि अगले 3-4 दिन हरियाणा हिमाचल पंजाब वालों के लिए आफत बनकर टूटने वाले हैं. क्योंकि IMD Chandigarh ने अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश का Weather Alert जारी किया है.
हरियाणा के 13 जिलों में Alert

Haryana में शुक्रवार 22 अगस्त से लगातार 4 दिन भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने दोपहर 2 बजे ही राज्य के 13 जिलों के लिए Rainfall Alert जारी किया है. इनमें पलवल, नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद, भिवानी, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, चरखी दादरी, हिसार, जींद, सोनीपत और पानीपत में अगले 3 घंटे में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.
- शुक्रवार को नूंह में हल्की बारिश हुई है.
- गुरुग्राम में तेज बारिश से जलभराव हो गया.
- कुरुक्षेत्र में मारकंडा नदी में 40 फुट की दरार पड़ी.
- तटबंध को अभी तक ठीक नहीं किया जा सका.
जींद में तैराकी कोच लापता

हरियाणा के Jind में तैराकी सिखाने वाले Coach Karan Singh दो दिन पहले लापता हुआ था जिसका अभी तक पता नहीं चला है… खबरों की मानें तो हांसी ब्रांच नहर में नहाने गया कर्ण एकदम तेज बहाव में बह गया. लापता Coach को ढूंढने के लिए SDRF की टीम लगाई गई है.
हिमाचल में येलो अलर्ट

पहाड़ी राज्य Himachal Pradesh में आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिर से एक्टिव होगा… जिसके चलते ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा और कांगड़ा में बारिश का Yellow Alert जारी किया गया है. वहीं शनिवार से पूरे हिमाचल में 4 दिनों तक Heavy Rainfall का Orange Alert जारी किया गया है. इसे देखते हुए लोगों को Landslide संभावित क्षेत्रों और नदी नालों के आसपास जाने को मना किया गया है.
4 दिनों तक जारी रहेगी बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3-4 दिन यानि 27 अगस्त तक बारिश से पहाड़ी राज्य को राहत नहीं मिलने वाली है. इस बार के Monsoon में बारिश से भारी तबाही मचाई है जो आगे भी थमती नजर नहीं आ रही है. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि अब तक Himachal में…
- 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा की निजी और सरकारी संपत्ति खत्म.
- भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड से 600 से ज्यादा घर जमींदोज.
- जबकि 2000 से ज्यादा घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है.
- करीब 400 दुकानें और 2500 गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं.

 
         
         
        