 
                  नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच देश के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 244 सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट में ब्लैकआउट की एक्सरसाइज की गई। इन 244 डिस्ट्रिक्ट में युद्ध के दौरान बचाव के तरीके देशवासियों को सिखाए गए। मॉक ड्रिल में आम लोगों के अलावा कर्मचारी और स्टूडेंट्स शामिल रहे। सभी को आपात स्थिति में बचाव और सुरक्षित निकलने और निकालने के तरीके समझाए गए। ब्लैक आउट के दौरान सड़कों और गलियों में अंधेरा पसरा रहा। लोगों ने इस दौरान इनवर्टर की लाइट भी बंद कर ली थी। गृह मंत्रालय ने इन सभी 244 जगहों को सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट के तौर पर लिस्ट किया है। ये सामान्य प्रशासनिक जिलों से अलग हैं। गृह मंत्रालय ने 5 मई को सभी राज्यों को मॉक ड्रिल कराने के आदेश जारी किए थे।

 
         
         
         
         
        