Vrindavan News: पुष्पांजलि बैकुंठ कॉलोनी में मिला युवती का शव, जांच में होगा बड़ा खुलासा !
Vrindavan News Update
Vrindavan News: मथुरा के थाना कोतवाली वृंदावन क्षेत्र की पॉश कॉलोनी पुष्पांजलि बैकुंठ में गुरुवार देर शाम एक युवती का शव गेस्ट हाउस के बाथरूम से बरामद होने पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
गेस्ट हाउस के बाथरूम में शव मिला
पुष्पांजलि कॉलोनी में श्री जी मुकुन्दम के नाम से एक बिल्डिंग है। इसके पहले माले पर बने छह कमरों को ट्रस्ट द्वारा झुंझनू (राजस्थान) निवासी सुनील शर्मा को किराए पर दिया गया था। सुनील इन कमरों को गेस्ट हाउस के रूप में चला रहा था। इसी बिल्डिंग के दूसरे माले पर बने एक कमरे के बाथरूम में करीब 30 वर्षीय युवती का शव पड़ा मिला।

पांच दिन पहले आई थी युवती
पड़ताल में सामने आया कि सुनील शर्मा करीब दो साल से यहां गेस्ट हाउस चला रहा था। वह पांच दिन पहले पंजाब के फाजिल्का की रहने वाली एक युवती को अपने साथ लाया था। गुरुवार की दोपहर से सुनील अचानक गायब हो गया। देर शाम तक जब ऊपर के कमरों में कोई हलचल नहीं दिखी तो बिल्डिंग में पूजा-पाठ करने वाले राघवेंद्र शास्त्री ने ऊपर जाकर देखा। एक कमरे में ताला बंद मिला और युवती भी दिखाई नहीं दी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
गले पर मिले निशान, हत्या की आशंका
पुलिस जांच में युवती के गले पर निशान पाए गए हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। इसके बाद सुनील गेस्ट हाउस से फरार हो गया। राघवेंद्र शास्त्री ने बताया कि सुनील घबराहट में जाते हुए देखा गया था, जिससे शक और गहरा गया।

Vrindavan News: पुलिस की जांच जारी
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। सुनील की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि युवती की हत्या की गई है या मौत की कोई अन्य वजह थी।
वारदात से वृंदावन में हड़कंप !
वृंदावन के प्रतिष्ठित इलाके में हुई इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो सुनील पिछले कुछ दिनों से अजीब तरह से व्यवहार कर रहा था। अब सबकी निगाहें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच पर टिकी हैं।
