 
                                                      
                                                Banke Bihari Temple
Banke Bihari Temple में Security Guard का हथियारों का प्रदर्शन
ब्रज की आत्मा भक्ति और प्रेम है, लेकिन Banke Bihari Temple में अब भक्तों की आस्था के बीच हथियारों का प्रदर्शन होने लगा है। ताज़ा वीडियो सामने आया है जिसमें एक VIP का Security Guard मंदिर के अंदर पिस्तौल/राइफल लटकाए, ठाठ से खड़ा दिखाई देता है। सवाल उठता है – क्या ठाकुर जी के सामने भी अब बंदूक की ज़रूरत है?
ब्रज संस्कृति और Banke Bihari Temple की परंपरा
ब्रज संस्कृति का आधार है – राधे-राधे, प्रेम और भक्ति। लेकिन जब मंदिर के गर्भगृह के पास हथियारों की चमक दिखे तो यह परंपरा को तार-तार कर देता है। भक्तों का कहना है कि Banke Bihari Temple कोई रणभूमि नहीं है जहाँ सुरक्षा के नाम पर गोलियों का साया पड़े।
VIP Culture और मंदिर की मर्यादा
VIP पूजा का मतलब क्या ठाकुर जी भी ‘वीआईपी डार्लिंग’ हो गए? सुरक्षा का बहाना बनाकर हथियारों का प्रदर्शन मंदिर की गरिमा को चोट पहुँचा रहा है। भक्त पूछ रहे हैं कि भक्ति भाव से दर्शन करने आए थे या हथियारों की प्रदर्शनी देखने?
Banke Bihari Temple में Security Guard का वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने आग में घी का काम किया। वीडियो में Security Guard बंदूक लटकाए हुए मंदिर के भीतर पूजा कराता दिखता है। सवाल यह है कि क्या योग और भक्ति की धरती वृंदावन अब ‘गन-धाम’ बन जाएगी?
ब्रज संस्कृति बनाम हथियार संस्कृति
ब्रज संस्कृति में शंख-घंटे की गूंज होती है, लेकिन अब उसी गूंज में हथियारों की खटपट घुलने लगी है। भक्त पूछ रहे हैं – “जहाँ राधा रानी की लोरी गाई जाती थी, वहाँ अब राइफल की झंकार क्यों सुनाई दे रही है?”
सनातन धर्म और Banke Bihari Temple की पवित्रता पर प्रश्न
सनातन धर्म की मूल आत्मा है – अहिंसा। लेकिन Banke Bihari Temple में जब खाकी वर्दी वाला Security Guard हथियारों के साथ ठाकुर जी के सामने खड़ा होता है तो यह सीधा-सीधा पवित्रता पर धब्बा है।
भक्तों की भावनाओं पर आघात
देशभर से लाखों श्रद्धालु ठाकुर जी के दर्शन को आते हैं। लेकिन जब आस्था की जगह हथियार खड़े हो जाएँ, तो भक्तों की भावनाओं पर आघात होता है। यह भक्तों के विश्वास के साथ छलावा है।
क्या ठाकुर जी की रक्षा के लिए हथियार ज़रूरी हैं?
मंदिर में सवाल गूंज रहा है – क्या ठाकुर जी इतने असुरक्षित हैं कि उन्हें भक्तों की आस्था नहीं, बल्कि बंदूक का सहारा चाहिए? अगर ऐसा है तो फिर ब्रज संस्कृति की आत्मा कहाँ बची?
प्रशासन और व्यवस्था पर सवाल
अब सबसे बड़ा सवाल है – इस पूरे तमाशे पर प्रशासन चुप क्यों है? क्या मंदिर की मर्यादा पर आघात करने वाले पर कोई कार्रवाई होगी या फिर यह भी VIP कल्चर की भेंट चढ़ जाएगा?
नतीजा – Banke Bihari Temple की गरिमा खतरे में
भक्ति और भजन की जगह अगर बंदूकें खड़ी हो जाएँ, तो यह सिर्फ मंदिर की नहीं बल्कि पूरे ब्रज की संस्कृति की बेइज़्ज़ती है। भक्त कह रहे हैं – “ठाकुर जी के दरबार में हथियार नहीं, सिर्फ़ आस्था चलेगी।”
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: अमित शर्मा
📍 लोकेशन: मथुरा, यूपी
#BankeBihariTemple #Vrindavan #BrajCulture #VIPSecurity #TempleControversy #ब्रजसंस्कृति #बांकेबिहारीमंदिर #VIPCulture #WeaponInTemple

 
         
         
        