 
                  Punjabi Singer Mankirt Aulakh को मिली जान से मारने की धमकी… मैसेज में लिखा ‘तैयारी कर ले बेटे, तेरा टाइम आ गया’, हरियाणा पुलिस ने शुरू की जांच
Chandigarh : हरियाणा-पंजाब के मशहूर Punjabi Singer Mankirt Aulakh को 20 अगस्त को जान से मारने की धमकी मिली है… फतेहाबाद के रहने वाले Mankirt Aulakh को एक विदेशी नंबर से वॉट्सऐप कॉल और मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी में सिंगर की पत्नी और बच्चे को भी निशाना बनाने की बात कही गई है जिससे परिवार में दहशत का माहौल है. मनकीरत की मैनेजमेंट टीम ने धमकी के बारे में Haryana Police में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन फिलहाल पुलिस अधिकारी कोई आधिकारिक बयान देने से बच रही हैं.
पंजाबी भाषा में भेजी गई धमकी

धमकी में पंजाबी भाषा में लिखा था… “तैयारी कर ले बेटे, तेरा टाइम आ गया. चाहे तेरी पत्नी हो या तेरा बच्चा हो, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. बेटा तेरा तो नंबर लगाना ही है. ये न समझना कि तुझे धमकी में मजाक किया गया है. नंबर लगाना है बेटे, देख कैसे लगता है”. आपको बता दें ये धमकी भरा मैसेज मनकीरत के मैनेजमेंट टीम के ऑफिशियल नंबर पर आया है.
पहले आया धमकी भरा कॉल
Punjabi Singer Mankirt Aulakh की मैनेजमेंट टीम का कहना है कि धमकी भरे मैसेज से पहले एक धमकी भरा कॉल भी आया था… जिसमें कॉलर ने कहा – “मिलेंगे तो भाई बताएंगे कौन बोल रहे हैं… दो-चार दिन में मिलेंगे, तब आपको पता लग जाएगा”. जब मनकीरत की टीम ने पूछा कि वे कहां से बोल रहे हैं, तो जवाब मिला “हम कहीं से भी बोल सकते हैं, आपके फोन से भी बोल सकते हैं. भाई, तैयारी कर ले”. कॉलर ने यह भी कहा “आपके पास समय थोड़ा ही है”.
धमकी से परिवार में दहशत

Mankirt Aulakh के एक करीबी ने बताया कि ये पहली लिखित धमकी है जिसमें पूरे परिवार को टारगेट किया गया है… पहले एक Voice Call आई फिर मैसेज भेजा गया. कोई फिरौती की मांग नहीं की गई जिससे मकसद पूरी तरह साफ नहीं है.
पहले भी कई सिंगर्स को मिली धमकी
- 13 अप्रैल 2023 – मोहाली में 3 बाइक सवार युवकों ने मनकीरत की गाड़ी का 2 किलोमीटर तक पीछा किया. सुरक्षित स्थान पर पहुंचने पर मनकीरत का सिक्योरिटी गार्ड गाड़ी से उतरा तो युवक भाग गए. CCTV में संदिग्ध कैद हुए जिसके बाद मोहाली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई.
- साल 2022 – दविंदर बंबीहा गैंग ने फेसबुक पर मनकीरत को धमकी दी जिसमें लिखा था: “केवल 10 मिनट का फर्क रहा, वर्ना स्वर्ग सिधार जाता”. इसके बाद मोहाली पुलिस ने उनके सेक्टर-71, होम लैंड हाइट वाले घर की सुरक्षा बढ़ाई.
- साल 2021 – मनकीरत के करीबी और यूथ अकाली नेता विक्की मिड्डूखेड़ा की 7 अगस्त 2021 को मोहाली में गोली मारकर हत्या हुई थी. जिसका बदला लेने के लिए बाद में सिद्धू मूसेवाला की बेरहमी से दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. 29 मई 2022 को Sidhu Moose Wala की हत्या ने पंजाबी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी थी.
- 14 अप्रैल 2018 को मोहाली में गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा ने Punjabi Singer Parmish Verma पर हमला किया था. उनकी टांग में गोली लगी लेकिन वे अस्पताल पहुंचे. दिलप्रीत को बाद में चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
केंद्र और राज्य सरकार का जागना ज़रूरी

Mankirt Aulakh को मिली धमकी ने पंजाबी इंडस्ट्री में गैंगस्टरों की बढ़ती दखल को फिर उजागर किया है… Sidhu Moose Wala हत्या और परमीश पर वर्मा हमला जैसे मामलों के बाद यह घटना हरियाणा और पंजाब में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती है. Haryana Police को तत्काल जांच तेज करनी होगी और केंद्र सरकार को Gangster Network पर सख्ती करनी होगी. किसी भी अनहोनी के होने से पहले मनकीरत के परिवार की सुरक्षा और इस धमकी के मकसद का खुलासा जल्द होना जरूरी है.

 
         
         
        