 
                                                      
                                                Online Betting Scam: साइबर सेल की बड़ी सफलता
Online Betting Scam: साइबर सेल की बड़ी सफलता
फिल्मों में आपने सुना होगा — “अकाउंट खाली कर देंगे” — लेकिन यहां ये डायलॉग नहीं, बल्कि सच्चाई थी। साइबर सेल पुलिस ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो Online Betting Scam के जरिए भोले-भाले लोगों की जेबें साफ कर देता था। इन जालसाज़ों ने ऑनलाइन सट्टा गेमिंग ऐप का ऐसा जाल बुना कि लोग सोचते थे वे अमीर बनने जा रहे हैं, लेकिन असल में उनका बैंक अकाउंट लुट रहा था।
दुबई तक पहुंची रकम
पुलिस के मुताबिक, आरोपी सिर्फ भारत में खेल नहीं रहे थे, बल्कि ठगी की रकम सीधे हवाला के जरिए दुबई ट्रांसफर कर रहे थे। यानी, यहां गांव का किसान भी इनका शिकार हुआ और वहां अरब का शेख भी इनके पैसों पर मौज ले रहा था। Online Betting Scam के पीछे की ये इंटरनेशनल स्टोरी सुनकर पुलिस भी हक्का-बक्का रह गई।
Online Betting Scam: शिकायत से खुला राज
कहानी की शुरुआत एक ग्रामीण की शिकायत से हुई। बैंक से जब नोटिस आया तो बेचारा सीधे SP ऑफिस पहुंच गया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल पुलिस हरकत में आई और जाल बिछाकर पूरे गिरोह को पकड़ लिया। अब समझिए, जहां सरकार डिजिटल इंडिया का नारा दे रही है, वहीं ये ठग डिजिटल इंडिया का “डिजिटल घोटाला” चला रहे थे।
पांच आरोपी गिरफ्तार
SP कृष्ण कुमार विश्नोई की टीम ने पांच आरोपियों को दबोच लिया। इनके पास से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, बैंक डिटेल्स, मोबाइल सिम और ठगी में इस्तेमाल होने वाले दस्तावेज बरामद किए गए। पुलिस को देखकर आरोपियों के चेहरे पर वही लुक था, जैसा बच्चों का होता है जब उनकी चोरी पकड़ी जाती है।
Online Betting Scam: कैसे फंसाते थे लोग?
इस गैंग का तरीका बड़ा सिंपल था। पहले एक आकर्षक Online Betting App का झांसा, फिर ‘डबल पैसा, तिगुना फायदा’ का लालच। जो लोग फंस गए, उनकी मेहनत की कमाई धीरे-धीरे स्कैनर में चली जाती। सबसे खतरनाक बात— पैसा निकलकर दुबई के हवाला नेटवर्क में जा रहा था। यानी यहां जनता का खून-पसीने का पैसा वहां शेखों की शाही ठाठ में बदल रहा था।
यहां हैरानी यही है कि एक ओर सरकार “One District, One Product” का नारा देती है और दूसरी ओर यह गैंग “One Click, All Loot” का बिजनेस चला रहा था। जहां लोगों को स्मार्टफोन शिक्षा और व्यापार के लिए इस्तेमाल करना चाहिए, वहीं ये स्मार्टफोन को ठगी की फैक्ट्री बना बैठे।
Online Betting Scam: जनता को चेतावनी
SP ने साफ चेतावनी दी है— ऐसे Online Betting Apps से बचें। अगर कोई भी संदिग्ध कॉल, लिंक या ऐप दिखे तो तुरंत पुलिस या साइबर सेल को जानकारी दें। क्योंकि ठगों की यही ट्रिक है— पहले आपको अमीर बनाने का सपना दिखाएंगे और फिर बैंक अकाउंट में सिर्फ ‘शून्य’ छोड़ जाएंगे।

 
         
         
        