 
                  भारत-पाक संघर्ष पर फिर बोले ‘बड़बोले ट्रम्प’… ‘हमनें रुकवाई लड़ाई’. प्रेस सेक्रेटरी Karoline Leavitt ने बताई भारत पर प्रतिबंध की वजह. भारत पर अब तक 50% टैरिफ थोपा.
Washington DC : Nobel Price की दौड़ में अकेले ही सबसे आगे दौड़ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के हवाले से लेकर भारत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. White House की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लीविट नें 20 अगस्त को ये घोषणा की कि अमेरिका ने रूस पर दबाव बनाने और रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए भारत पर 50% टैरिफ लगाया है… यह टैरिफ दो हिस्सों में लागू किया गया है.
25% रेसीप्रोकल टैरिफ (7 अगस्त से लागू) और…
25% पेनल्टी टैरिफ (रूस से तेल खरीद के लिए, 27 अगस्त से लागू).
भारत पर टैरिफ लगाने का उद्देश्य

Karoline Leavitt ने कहा कि भारत रूस से सस्ता तेल खरीदकर उसकी युद्ध मशीन को अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन दे रहा है… भारत रूस का दूसरा सबसे बड़ा तेल खरीदार है जो 2024-25 में 35.8% कच्चा तेल आयात करता है. अमेरिका का दावा है कि यह टैरिफ रूस को आर्थिक दबाव में लाकर Russia-Ukraine War समाप्त करने के लिए मजबूर करेगा.
टैरिफ पर भारत की प्रतिक्रिया
भारतीय विदेश मंत्रालय ने टैरिफ को “अनुचित और गैर-जरूरी” बताया क्योंकि भारत अपनी ऊर्जा सुरक्षा के लिए रूस से सस्ता तेल खरीद रहा है… भारत ने ये भी कहा कि यूरोप और अमेरिका भी रूस से व्यापार करते हैं.
ट्रम्प का भारत-पाक शांति दावा

अमेरिकी प्रेस सेक्रेटरी Karoline Leavitt ने दावा किया कि Donald Trump ने व्यापार को हथियार बनाकर भारत-पाक संघर्ष को रोका… ट्रम्प ने पहले भी इसकी जिम्मेदारी ली थी लेकिन भारत ने इसे आधिकारिक रूप से स्वीकार नहीं किया. ट्रम्प ने अजरबैजान-आर्मेनिया और रवांडा-DRC संघर्षों में शांति स्थापित करने का श्रेय लिया. उनका फोकस अब रूस-यूक्रेन और इजराइल-हमास युद्ध पर है.
ट्रम्प के कूटनीतिक दांवपेच

जेलेंस्की से मुलाकात – ट्रम्प ने 18 अगस्त को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy से मुलाकात की… जेलेंस्की ने इसे अपनी सबसे अच्छी बातचीत बताया, लेकिन सीजफायर पर सहमति नहीं बनी. उस मीटिंग में यूक्रेन ने यूरोप से पैसे लेकर 90 अरब डॉलर के अमेरिकी हथियार खरीदने का वादा किया.
पुतिन से बातचीत – ट्रम्प और पुतिन ने 15 अगस्त Alaska में 3 घंटे की बैठक की जिसे ट्रम्प ने 10/10 रेटिंग दी… Vladimir Putin ने अगली बैठक मॉस्को में करने का सुझाव दिया लेकिन कोई ठोस डील नहीं हुई. रूस ने यूक्रेन के 20% क्षेत्र पर कब्जा किया है जिसो वे छोड़ने को तैयार नहीं है. वहीं Zelenskyy की मांग है कि यूक्रेन बिना शर्त युद्धविराम चाहता है और अपनी जमीन का एक इंच भी छोड़ने को तैयार नहीं.
टैरिफ का भरत पर असर

America के भारत पर थोपे गए टैरिफ से भारतीय निर्यात जैसे कपड़ा, चमड़ा, रत्न, फार्मा में 40-50% की कमी आ सकती है… इससे भारत का अमेरिका के साथ 33.53 अरब डॉलर का निर्यात प्रभावित होगा जो कि अप्रैले से जुलाई तक किया गया था. अगर भारत रूस से तेल आयात बंद करता है तो 9-12 अरब डॉलर का अतिरिक्त खर्च करना पड़ सकता है. India को मध्य पूर्वी देश या फिर अमेरिका से तेल खरीदना होगा जिससे लागत बढ़ेगी.
विश्लेषण और प्रतिक्रियाएं

अमेरिका का दोहरा मापदंड – भारत ने आरोप लगाया कि अमेरिका खुद रूस से 22 अरब डॉलर का आयात करता है, जबकि यूक्रेन से केवल 4 अरब डॉलर.
विकास स्वरूप – टैरिफ को दबाव की रणनीति बताया, जिसमें BRICS, भारत-पाक शांति और यूक्रेन युद्ध में ट्रम्प की असफलता शामिल.
माइकल कुगलमैन – भारत को रूस से दूरी बनाने के लिए दबाव, लेकिन भारत को अमेरिका की धमकी के आगे नहीं झुकना चाहिए.
रूस का समर्थन – रूसी डिप्लोमैट रोमन बाबुश्किन ने कहा कि रूसी बाजार भारतीय निर्यात के लिए हमेशा खुला है.

 
         
         
        