 
                  दिल्ली CM को किसने मारा थप्पड़? क्या थी रेखा गुप्ता पर हमला करने की वजह? क्या वाकई दिमागी रोगी है राजेशभाई खीमजीभाई सकरिया?
New Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में 20 अगस्त, बुधवार की सुबह के बड़ा वाक्या हो गया जिसने दिल्ली पुलिस प्रशासन को एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ा किया है. घटना भी कोई आम नहीं बल्कि Delhi CM Rekha Gupta के साथ घटी. जिनके ऊपर उनके सिविल लाइन्स स्थित आधिकारिक आवास में जनसुनवाई के दौरान हमला हो गया. हमलावर राजेशभाई खीमजीभाई सकरिया गुजरात के राजकोट का निवासी है… CM पर हमला करने वाले 41 साल के राजेशभाई को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अब उससे पूछताछ जारी है.
कहां और कैसे हुई घटना?

घटना 20 अगस्त सुबह करीब 8:30 बजे की है जब सिविल लाइन्स में CM आवास पर जनसुनवाई हो रही थी… आरोपी ने अपना नाम राजेशभाई खीमजीभाई सकरिया बताया जो राजकोट, गुजरात का निवासी है. दिल्ली पुलिस ने गुजरात पुलिस से उसकी जानकारी सत्यापित करने के लिए संपर्क किया है. सकरिया ने पहले Rekha Gupta को कुछ कागजात सौंपे. इसके बाद उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया, गाली-गलौज की और CM का हाथ पकड़कर खींचा.
‘थप्पड़’ वाली बात गलत- बीजेपी

सामने आई जानकारी के अनुसार उसने Delhi CM Rekha Gupta को थप्पड़ मारा और बाल खींचे. इससे Delhi CM मेज के कोने से टकरा गईं और उनके सिर में चोट आई. फिलहाल उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है. हालांकि दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना ने स्पष्ट किया कि थप्पड़ की बात गलत है. उन्होंने कहा कि सकरिया ने CM का हाथ खींचा, जिससे वे असंतुलित होकर मेज से टकराईं.
प्रशासन की प्रतिक्रिया
दिल्ली पुलिस ने सकरिया को सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन ले जाकर पूछताछ शुरू की है… दिल्ली पुलिस आयुक्त SBK सिंह और उत्तरी जिला DCP मौके पर पहुंचे. केंद्रीय गृह मंत्रालय को घटना की जानकारी दी गई. CM को तुरंत मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर है लेकिन वे सदमे में थीं.
आरोपी का मकसद

प्रारंभिक जांच के अनुसार सकरिया अपने रिश्तेदार की रिहाई के लिए CM से हस्तक्षेप चाहता था, जो तिहाड़ जेल में बंद है. उसकी मां भानुबेन ने बताया कि वह पशु प्रेमी है और दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों को शेल्टर में भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश से परेशान था. उन्होंने उसे मानसिक रूप से अस्थिर बताया.
राजनीतिक बयानबाजी
- वीरेंद्र सक्सेना, दिल्ली BJP – यह सुरक्षा में गंभीर चूक है… CM स्थिर हैं और जनसुनवाई जारी रखेंगी. हमलावर की पहचान और मकसद की जांच हो रही है.
- देवेंद्र यादव, दिल्ली कांग्रेस – यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है… CM पूरी दिल्ली का प्रतिनिधित्व करती हैं. यह महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाता है. अगर CM सुरक्षित नहीं तो आम लोग कैसे होंगे?
- आतिशी, AAP – रेखा गुप्ता पर हमला अत्यंत निंदनीय है. लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं… दिल्ली पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. CM की सुरक्षा की कामना करती हूं.

 
         
         
        