 
                  महाराष्ट्र में दो दिन से भारी बारिश… मोनोरेल में फंसे 500 यात्री, शीशे तोड़कर जिंदगी बचाने की जंग जारी. 14 ट्रेन कैंसिल, 250 फ्लाइट्स लेट. दो दिन में 14 मौत
Mumbai : महाराष्ट्र के कई जिलों में 18-19 अगस्त को मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है… पिछले दो दिनों से महाराष्ट्र के कई जिलों में ऐसी Heavy Rainfall हो रही है कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. और जो घरों से निकले वो कहीं ना कहीं फंसते हुए नजर आए…
मोनोरेल में फंसे 500 यात्री

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार को हुई भारी बारिश के चलते मैसूर कॉलोनी Railway Station के पास एक Monorail Train फंस गई जिसमें करीब 500 से ज्यादा यात्री मौजूद थे… बताया जा रहा है कि AC बंद होने की वजह से ट्रेन में मौजूद यात्रियों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. लिहाज़ा इमरजेंसी हालात बनते देख क्रेन बुलाई गई और जैसे तैसे यात्रियों का Rescue Operation शुरू किया गया. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 300 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
थम गई मुंबई की रफ्तार

शाम तक सामने आई खबरों के मुताबिक सेंट्रल रेलवे ने 14 ट्रेनें भी कैंसिल कर दी हैं… 250 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से उड़ रही हैं. सड़कों पर लबालब पानी भरा है जिससे सड़क यातायात तो प्रभावित है ही, साथ ही बारिश की वजह से लोकल ट्रेन सर्विस भी प्रभावित है.
2 दिन में 14 लोगों की मौत
दो दिन से हो रही Heavy Rainfall की वजह से अब तक 14 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है. इसमें नांदेड़ से 8 लोग थे. वहीं अगले 48 घंटे भी मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जैसे जिले के लिए Red Alert घोषित किए गए है.
हाई अलर्ट पर सभी एजेंसियां

मुंबई समेत राज्य के बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने NDRF और SDRF जैसी तमाम डिजास्टर मैनेजमेंट टीमों को हाई अलर्ट पर रखा है. जान-माल और फसलों के नुकसान के लिए तत्काल मदद देने के आदेश CMO की तरफ से दिए गए हैं. नागरिकों को हर 3 घंटे में मौसम का अपडेट दिया जा रहा है. साथ ही अपील की जा रही है कि बिना जरूरी काम घर से न निकलें.

 
         
         
        