फिरोजाबाद के जसराना में खेत में 17 वर्षीय छात्रा की गला रेतकर हत्या… पुलिस को प्रेम प्रसंग की आशंका के चलते हत्या का शक. जांच शुरू.
संवाददाता – मुकेश कुमार बघेल, फिरोजाबाद
Firozabad : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के जसराना थाना क्षेत्र में नगला जाट गांव में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है… 19 अगस्त, मंगलवार के दिन दिनोली गोरवा मार्ग पर एक खेत में 17 साल क नेहा का शव मिला. कक्षा 12 में बढ़ने वाली नेहा का शव खून से लथपथ हालत में खेत में मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में गला रेतकर हत्या की पुष्टि की है और प्रेम प्रसंग को संभावित कारण माना है.
घटना की पूरी जानकारी

घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है जब नगला जाट गांव में दिनोली गोरवा मार्ग पर एक खेत में नेहा का शव मिला. शव रक्तरंजित था, गले पर गहरे घाव थे और खून बह रहा था जो गला रेतकर हत्या का संकेत देता है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन, सीओ जसराना और थाना अध्यक्ष शेर सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ग्रामीणों और मृतका के परिजनों से पूछताछ कर रही है. अभी तक हत्यारों की पहचान नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या के समय और कारणों की स्पष्ट जानकारी मिलने की उम्मीद है.
प्रेम प्रसंग के एंगल से जांच

नेहा दो बहनों में छोटी थी और उसका एक छोटा भाई भी है… उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, लेकिन वह अपने मायके में ही रह रही है. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने प्रेम प्रसंग को हत्या का संभावित कारण माना है हालांकि कोई ठोस सबूत अभी तक सामने नहीं आया है.
पुलिस और प्रशासन का बयान

एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने कहा, “शव की स्थिति से साफ है कि किशोरी की गला रेतकर हत्या की गई है… हम सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं जिसमें प्रेम प्रसंग भी शामिल है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच से और जानकारी मिलेगी. हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा”.
पुलिस जांच के प्रमुख बिंदु
Firozabad Police ने घटनास्थल फॉरेंसिक टीम को बुलाया है जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट होगा कि हत्या से पहले कोई यौन उत्पीड़न हुआ या नहीं. पुलिस नेहा के मोबाइल और कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है ताकि संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान हो सके. नेहा के परिवार और गांव वालों से पूछताछ में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है, लेकिन पुलिस ने कुछ संदिग्धों को चिह्नित किया है.
