Ballia News: केतकी सिंह के बयान के बाद 'गाज़ीपुर' पर गदर कटने वाला है ? जानिए क्या पूरा मामला

Ballia News: केतकी सिंह के बयान के बाद ‘गाज़ीपुर’ पर गदर कटने वाला है ? जानिए क्या है पूरा मामला

Ballia News: गाज़ीपुर का नाम बदलने की उठी मांग, विधायक केतकी सिंह ने अखिलेश यादव पर बोला हमला

Ballia News Update

Ballia News: बलिया में बलिदान दिवस की अंतिम तैयारियों के बीच बाँसडीह विधानसभा से BJP विधायक केतकी सिंह ने बड़ा बयान दे दिया है, केतकी सिंह ने गाज़ीपुर जनपद का नाम बदलने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि गाज़ीपुर का नाम इतिहास के एक कलंक के तौर पर दर्ज है और इसे बदलकर भारतीय संस्कृति और गौरव से जुड़े महापुरुषों के नाम पर रखा जाना चाहिए

‘गाज़ीपुर’ पर नाम वाली सियासत

शाहजहांपुर का नाम बदलने की उमा भारती की मांग का समर्थन करते हुए केतकी सिंह ने कहा कि गाज़ीपुर का नाम भी बदला जाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि इसका नाम महर्षि गौतम या जमदग्नि ऋषि (भगवान परशुराम के पिता) के नाम पर रखा जा सकता है।

केतकी सिंह ने कहा, “मैं चाहती हूं कि देश से उन नामों को हटाया जाए जो हमारी संस्कृति पर कलंक हैं। आने वाली पीढ़ियों को भगवान परशुराम और हमारे ऋषि-मुनियों के गौरवशाली इतिहास से जोड़ना जरूरी है। हमारे योगी बाबा धीरे-धीरे हर काम कर रहे हैं और गाज़ीपुर का नाम बदलना भी समय की मांग है।”

अखिलेश यादव पर हमला

इस दौरान विधायक ने पूजा पाल प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव केवल वोटबैंक की राजनीति करते हैं और असली मुद्दों पर कभी जवाब नहीं देते।

Ballia News: केतकी सिंह के बयान के बाद 'गाज़ीपुर' पर गदर कटने वाला है ? जानिए क्या पूरा मामला

बलिदान दिवस की तैयारी

19 अगस्त को बलिया में हर साल की तरह ऐतिहासिक बलिदान दिवस मनाया जाएगा। विधायक केतकी सिंह ने कहा कि इस बार ये दिवस पूरे भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास कार्यों की बदौलत विपक्ष को करारा जवाब मिल रहा है।

‘पिछले 40 वर्षों में जो सड़कें नहीं बन पाईं’

विधायक केतकी सिंह ने बताया कि पिछले 40 वर्षों में जो सड़कें नहीं बन पाईं, उन्हें अब उनके प्रयासों से बनाया जा रहा है। बाँसडीह क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक आठ ठोकरों का निर्माण कर 50 बाढ़ प्रभावित गांवों को बचाया गया है। विधायक केतकी सिंह के इस बयान ने गाज़ीपुर का नाम बदलने की मांग को एक नई हवा दी है। साथ ही  विकास के मुद्दे पर पिछली सरकारों के कार्यकाल पर सवाल उवाल उठाते हुए,  विपक्ष पर हमला करके उन्होंने साफ कर दिया कि आने वाले समय में ये मुद्दा राजनीतिक रूप से और भी गरमाने वाला है

संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट

More From Author

Banda Corruption Scandal

Banda Corruption Scandal:”बांदा में टेंडर का टोकन नहीं, ‘कमीशन की पर्ची’ जरूरी है!”

Flood Alert in Mathura

Flood Alert in Mathura: बाढ़ चौकी पर अफसरों की ‘औपचारिक’ टहलकदमी, गांव वाले अब भी टकटकी लगाए

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP