मुंबई: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा ने एलान किया है कि वो तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा भारत के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट मुकाबलों में 12 शतकों और 18 अर्धशतकों की मदद से 40.57 की एवरेज से 4301 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा- “मैं आप सभी साथियों को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। इस फॉर्मेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात रही है। आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं वनडे में अपने देश के लिए खेलना जारी रखूंगा।