Ghazipur School Student Murder.

Ghazipur School Student Murder. सनबीम स्कूल में सनसनीखेज हत्याकांड… आपसी विवाद में 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या. हमलावर छात्र समेत 3 घायल, अस्पताल में भर्ती

गाजीपुर में सनबीम के स्कूली छात्रों में चाकूबाजीनौवीं के छात्र ने की 10वीं के छात्र की हत्या. घटना ने स्कूल प्रशासन पर उठाए सवाल. अभिभावकों में दहशत का माहौल

संवाददाता : प्रदीप दुबे, गाजीपुर

Ghazipur : यूपी के गाजीपुर के महराजगंज में स्थित सनबीम पब्लिक स्कूल में सोमवार, 18 अगस्त को एक सनसनीखेज वारदात ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं… खबरीलाल के खबरियों ने बताया कि स्कूल की कक्षा 10 के छात्र आदित्य वर्मा (14) की स्कूल परिसर में चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर 9वीं कक्षा का छात्र साहिल रावत बताया जा रहा है. इस चाकूबाजी की घटना में साहिल सहित दो अन्य छात्र नमन जायसवाल और अभिनव घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है… पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

कहां और कैसे हुई घटना?

Ghazipur School Student Murder.
चाकूबाजी में मारा गया छात्र आदित्य वर्मा

घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे सनबीम स्कूल के चौथे मंजिल पर बने शौचालय में हुई… जानकारी के अनुसार दसवीं में पढ़ने वाले आदित्य वर्मा और नौंवी के छात्र साहिल रावत के बीच पहले से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. सोमवार को स्कूल में दोनों के बीच फिर से कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई. आरोप है कि साहिल ने गुस्से में चाकू निकालकर आदित्य के सीने पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. नमन और अभिनव ने झगड़े को रोकने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान नमन की जांघ और साहिल के हाथ में चाकू लग गया. जबकि अभिनव को भी मामूली चोटें आईं हैं. स्कूल प्रशासन की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस तीनों घायल छात्रों को गाजीपुर मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां डॉक्टरों ने आदित्य वर्मा को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस की अब तक की कार्रवाई

Ghazipur School Student Murder.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची… पुलिस ने आदित्य के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और साहिल, नमन और अभिनव को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने साहिल रावत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश को विवाद का कारण माना जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज और स्कूल स्टाफ के बयानों की जांच जारी है.

परिवार और स्कूल में हड़कंप

Ghazipur School Student Murder.

Ghazipur में आदित्य की मौत की खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया है… परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण यह घटना हुई. स्कूल में हथियार लाने की अनुमति और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और कई अभिभावक अपने बच्चों को लेने पहुंचे. स्कूल प्रशासन ने तत्काल कक्षाएं स्थगित कर दीं. मामले में आगे की जांच जारी है.

All India Flood Update. हिमाचल में जलती चिता डूबी, यूपी-दिल्ली में बाढ़ का खतरा. हरियाणा में उफान पर नदियां, MP में भारी बारिश का अलर्ट. जानिए अपने राज्यों का हाल

More From Author

All India Flood Update.

All India Flood Update. हिमाचल में जलती चिता डूबी, यूपी-दिल्ली में बाढ़ का खतरा. हरियाणा में उफान पर नदियां, MP में भारी बारिश का अलर्ट. जानिए अपने राज्यों का हाल

Ghazipur Urea Fertilizer Scam.

Ghazipur Urea Fertilizer Scam. कटेला गांव में खाद माफियाओं का काला खेल… यूरिया और जिंक की ओवररेटिंग. किसानों की तुरंत एक्शन की मांग

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP