America से चल रही Tariff War बीच PM का स्वदेशी अपनाओ अभियान… Make In India और Vocal For Local पर दिया जोर. द्वारका एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन
New Delhi : देश के प्रधानमंत्री Narendra Modi ने रविवार 17 अगस्त को दिल्ली के रोहिणी में देश के पहले 8-लेन एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) का उद्घाटन किया… इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 11,000 करोड़ रुपये है, जिसमें द्वारका एक्सप्रेसवे का 5,360 करोड़ रुपये और UER-II का अलीपुर-दिचाऊं कलां खंड 5,580 करोड़ रुपये में तैयार हुआ है. इनका उद्देश्य दिल्ली में ट्रैफिक जाम को कम करना और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है.
Make In India और Vocal For Local पर जोर

उद्घाटन समारोह में PM मोदी ने ‘Make In India’ और ‘Vocal For Local’ को बढ़ावा देने की अपील की… उन्होंने कहा, “भारतीय हैं तो भारत में बना सामान खरीदें. दीवाली पर भी वही सामान लें जो भारतीयों ने बनाया है. व्यापारी विदेशी सामान छोड़कर मेड इन इंडिया उत्पाद बेचें”. यह बयान भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद के बीच आया है, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने रूस से तेल आयात के जवाब में भारतीय वस्तुओं पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाया है, जिससे कुल टैरिफ 50% हो गया है. PM Modi ने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक रणनीति बताया.
PM के भाषण की 6 प्रमुख बातें
- आत्मनिर्भर भारत – PM ने कहा कि 11 साल पहले भारत मोबाइल फोन आयात करता था, लेकिन अब 30-35 करोड़ फोन देश में बन रहे हैं और निर्यात हो रहे हैं.
- स्वदेशी अपनाएं – व्यापारियों से विदेशी सामान छोड़कर मेड इन इंडिया उत्पाद बेचने की अपील की. उन्होंने कहा कि पहले मुनाफे के लिए विदेशी सामान बेचा जाता था, अब स्वदेशी को प्राथमिकता दें.
- खिलौना निर्यात – एक दशक पहले भारत खिलौने आयात करता था, लेकिन अब 100 से अधिक देशों में खिलौने निर्यात कर रहा है, जो आत्मनिर्भर भारत का प्रमाण है.
- GST रिफॉर्म्स – PM ने कहा कि GST में अगली पीढ़ी के सुधार होने जा रहे हैं, जिससे दीवाली पर व्यापारियों और उपभोक्ताओं को “डबल बोनस” मिलेगा.
- UPA पर निशाना – मोदी ने कहा कि UPA सरकार में केवल फाइलें चलती थीं, लेकिन BJP सरकार ने काम पूरा किया. केंद्र और राज्यों में BJP सरकारों के बाद विकास को गति मिली.
- संविधान का सम्मान – PM ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग संविधान को सिर पर रखकर नाचते हैं, उन्होंने ही इसका अपमान किया और बाबा साहब की भावनाओं के साथ विश्वासघात किया.
द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-II की विशेषताएं

- द्वारका एक्सप्रेसवे – 10.1 किमी लंबा यह खंड शिव मूर्ति से द्वारका सेक्टर-21 और दिल्ली-हरियाणा सीमा तक है. यह यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, दिल्ली मेट्रो की ब्लू और ऑरेंज लाइन, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका बस डिपो से जोड़ता है. इसमें 3.6 किमी लंबी 8-लेन टनल भी शामिल है.
- UER-II – 75.71 किमी लंबा यह कॉरिडोर NH-44 (अलीपुर) से NH-48 (महिपालपुर) तक जाता है, जो मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका से होकर गुजरता है. यह दिल्ली के इनर और आउटर रिंग रोड, मुकरबा चौक, धौला कुआं और NH-9 पर ट्रैफिक कम करेगा. इसकी लागत 6,445 करोड़ रुपये है और इसमें 10 लाख मीट्रिक टन भलस्वा और गाजीपुर लैंडफिल के कचरे का उपयोग हुआ है.
- यात्रा समय में कमी – सिंघू बॉर्डर से IGI एयरपोर्ट का सफर 2 घंटे से घटकर 40 मिनट और नोएडा से IGI एयरपोर्ट का समय 20 मिनट हो जाएगा.
पर्यावरण और कनेक्टिविटी पर प्रभाव
- पर्यावरण लाभ – UER-II के निर्माण में लैंडफिल कचरे का उपयोग कर दिल्ली को कचरा-मुक्त बनाने की दिशा में कदम उठाया गया. यह परियोजना वाहनों के कारण होने वाले प्रदूषण को भी कम करेगी.
- कनेक्टिविटी: ये परियोजनाएं दिल्ली-गुरुग्राम मार्ग, NH-44, NH-48 और NH-9 को जोड़ती हैं, जिससे बहादुरगढ़, सोनीपत और अन्य औद्योगिक केंद्रों तक माल परिवहन तेज होगा. UER-II दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-मेरठ, नोएडा-ग्रेटर नोएडा, DND-फरीदाबाद और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा.
दिल्ली और हरियाणा CM से मुलाकात

उद्घाटन से पहले PM Modi ने द्वारका एक्सप्रेसवे पर रोड शो किया और बक्करवाला टोल प्लाजा पर मजदूरों से मुलाकात की… उन्होंने परियोजना का नक्शा और ब्लूप्रिंट देखा और अधिकारियों से जानकारी ली. समारोह में केंद्रीय परिवहन मंत्री Nitin Gadkari, दिल्ली CM Rekha Gupta और हरियाणा CM Nayab Saini भी मौजूद थे. दिल्ली CM ने इसे “विकसित दिल्ली” की दिशा में एक “ऐतिहासिक उपहार” बताया.
