Firozabad News: आवारा सांड और पुलिसकर्मी की टक्कर, नोएडा रेफर !

Firozabad News: आवारा सांड और पुलिसकर्मी की टक्कर, नोएडा रेफर !

Firozabad News: आवारा सांड से टकराई पुलिसकर्मी की बाइक, नोएडा के हॉस्पिटल रेफर

Firozabad News Update

Firozabad News: फिरोजाबाद के दबरई इलाके में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। थाना रसूलपुर में तैनात आरक्षी शिवम पंवार की बाइक अचानक आवारा सांड से टकरा गई। इस दुर्घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गए।

दीवानी चौराहा पर हुआ हादसा

ये हादसा दीवानी चौराहा दबरई पर उस समय हुआ जब आरक्षी शिवम पुलिस लाइन की ओर जा रहे थे। रास्ते में अचानक एक सांड उनकी बाइक के सामने आ गया और टक्कर से वे सड़क पर गिर पड़े।

Firozabad News: आवारा सांड और पुलिसकर्मी की टक्कर, नोएडा रेफर !

जिला अस्पताल से नोएडा रेफर

घायल पुलिसकर्मी को तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें नोएडा के महानंदा हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुँच गए। एसपी सिटी ने बताया कि आरक्षी शिवम पंवार मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ थाना क्षेत्र के वाजिदपुर के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है।

Firozabad News: आवारा सांड और पुलिसकर्मी की टक्कर, नोएडा रेफर !

पुलिस लाइन में ड्यूटी पर थे तैनात

शिवम पंवार इस समय पुलिस लाइन में सीईआर ड्यूटी पर कार्यरत हैं। पुलिस का कहना है कि यह पूरी तरह एक सड़क हादसा है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Firozabad News: आवारा जानवरों की समस्या ?

आवारा पशुओं की वजह से सड़कों पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर से शहर में आवारा जानवरों की समस्या को उजागर कर दिया है।

मुकेश कुमार बघेल की रिपोर्ट

More From Author

Firozabad News: नाम Rocky, काम बदमाशी, पुलिस की गोली और हो गया खेल !

Firozabad News: नाम Rocky, काम बदमाशी, पुलिस की गोली और हो गया खेल !

Kishtwar Disaster 65 Deaths. खून से सने शव, फेफड़ों में भरा कीचड़, टूटी हड्डियां और बिखरे अंग. किश्तवाड़ की भयावह तस्वीरें. अब तक 65 मौत, 200+ लापता

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP