Sambhal News: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का BJP पर बड़ा हमला
Sambhal News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां देशभर में एकता और आज़ादी का जश्न मनाया गया, वहीं संभल से सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने इस दिन बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. लंबे समय बाद मीडिया के सामने आए सांसद ने बुलडोजर कार्रवाई, जुर्माने, बिहार की वोटर लिस्ट और न्यायपालिका के आदेशों पर खुलकर बयान दिए.
बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल
सांसद बर्क ने संभल में चल रही बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये सिर्फ मकान और दुकानों को तोड़ने तक सीमित नहीं है, बल्कि नागरिकों के अधिकारों पर भी बुलडोजर चलाया जा रहा है. उनका कहना था कि सजा देने का अधिकार सिर्फ न्यायपालिका का है, लेकिन अदालत के आदेशों को दरकिनार कर कार्रवाई की जा रही है.

अपने मकान से जुड़े अवैध निर्माण मामले में SDM कोर्ट द्वारा लगाए गए एक लाख रुपये के जुर्माने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने ये जुर्माना जमा कर दिया है, लेकिन कई बार कोर्ट के आदेश भी गलत होते हैं. इस पर वो अपने वकीलों से सलाह लेंगे. इससे पहले बिजली चोरी के मामले में हाईकोर्ट ने उन पर छह लाख रुपये का जुर्माना लगाया था, जिसे लेकर भी वो नाराज दिखे.
बिहार SIR पर बढ़ता विवाद
बिहार की वोटर लिस्ट विवाद पर बोलते हुए बर्क ने कहा कि वोट देना हर नागरिक का अधिकार है. अगर 65 लाख लोगों के नाम सूची से हटा दिए जाएंगे, तो लोकतंत्र और राजशाही में फर्क ही क्या बचेगा? उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार जनता की पसंद से चुनी जानी चाहिए, न कि वोटर लिस्ट में हेरफेर करके.

सपा विधायक पूजा पाल के निष्कासन पर सांसद बर्क ने इसे पार्टी के संविधान के अनुसार हुई कार्रवाई बताते हुए सही ठहराया. उनका कहना था कि ये निर्णय संगठनात्मक नियमों के तहत लिया गया है.
बिजली चोरी और अवैध निर्माण से जुड़े दोनों मामलों में दोष सिद्ध होने के बाद सांसद का गुस्सा स्पष्ट रूप से झलक रहा है. उनका कहना है कि विपक्ष की आवाज दबाने और राजनीतिक बदले की भावना से ये कार्रवाइयां की जा रही हैं.
संभल की राजनीतिक सरगर्मी में सांसद बर्क के ये बयान एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं, खासकर तब जब वे आज़ादी की सालगिरह जैसे संवेदनशील मौके पर सरकार पर तीखा हमला बोल रहे हैं.
