NHAI की ₹3 हजार वाली Scheme Launch… अब एक पास से होगी पूरी 200 यात्रा. Highway Travel App पर बुकिंग शुरू. 15 अगस्त की मध्यरात्री से लागू.
New Delhi : अगर आप भी रोज़ाना अपनी गाड़ी से सफर करते हैं और टोल प्लजा पर रोजना भारी भरकम टोल भरकर परेशान हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है… क्योंकि अब आपको रोज़ाना भारी भरकम टोल नहीं भरना पड़ेगा और ना ही आपके जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. क्योंकि देशभर में सभी Toll Plaza में ₹3 हजार में सालाना पास की बुकिंग शुरू हो गई है जो 15 अगस्त की मध्यरात्री से लागू भी हो जाएगी.
नई स्कीम से कैसे होगा फायदा?

नई स्कीम के तहत आपको देश प्रदेश के तमाम नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तरफ से चलाए जा रहे Toll Plaza पर फायदा होगा. ₹3 हजार के इस एक पास पर आप पूरे 200 Trip कर सकते हैं. हालांकि इस पास की मियाद एक साल की होगी. अगर ट्रिप पूरी ना भी हुई तो यह पास खुद ही खत्म हो जाएगा. NHAI के मुताबिक 15 August की मध्यरात्रि से यह स्कीम पूरे देश में लागू हो रही है. इसके लिए तमाम NHAI Toll Plaza पर बाकायदा अनाउंसमेंट भी की जा रही है.
NHAI की तरफ से एडवाइजरी जारी

Union Transport Ministry की तरफ से लगभग सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी गई है. स्कीम में कोई रुकावट या परेशानी ना आए इसके लिए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा भी मांगी गई है. NHAI के अधिकारियों की मानें तो ₹3 हजार के पास की Pre Booking Highway Travel App पर शुरू कर दी गई है. लोग इस App या NHAI की वेबसाइट पर जाकर User ID Create करके ₹3 हजार सालाना की बुकिंग कर सकते हैं.
