 
                  भिवानी में लेडी टीचर मनीषा मर्डर केस… परिजनों का शव लेने से इनकार, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग. हालात पर काबू पाने के लिए 2 थानों की पुलिस तैनात
Bhiwani : हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू क्षेत्र में 19 साल की प्राइवेट प्ले स्कूल टीचर मनीषा की हत्या की खबर कल हमने आपके दिखाई थी और ये बताया था कि किस तरह बड़ी बेरहमी के साथ मासूम टीचर की निर्ममता से हत्या करके उसका शव पास के खेतों में फएंक दिया गया. दिल दहला देने वाले इस मामले में पुलिस अभी तक हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी है जिससे परिजनों में रोष है.
परिजनों का शव लेने से इनकार

मनीषा के पिता संजय और मामा कुलदीप सहित परिजनों ने सिविल अस्पताल में शव लेने से इनकार कर दिया और हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर हत्यारे नहीं पकड़े गए तो वे दोबारा सड़क जाम करेंगे. हालात को काबू में करने के लिए सिटी और लोहारू थानों की पुलिस तैनात है और सिटी थाने के SHO सत्यनारायण लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.
मामले में अब तक के अपडेट
- मनीषा 11 अगस्त से लापता थी… उसने आखिरी कॉल अपने पिता को की थी जिसमें कहा था कि वह देर से आएगी.
- पुलिस को शक है कि मनीषा को पहले अगवा किया गया, फिर हत्या कर उसका शव सिंघानी गांव के खेतों में फेंका गया. शव के पास उसकी जूती और दुपट्टा मिला और घसीटने के निशान भी पाए गए.
- मनीषा का मोबाइल फोन अभी बरामद नहीं हुआ है… उसे आखिरी बार खरकड़ी रोड की ओर जाते देखा गया, जो उसके प्ले स्कूल और नर्सिंग कॉलेज का रास्ता है.
- ये साफ नहीं है कि मनीषा नर्सिंग कॉलेज पहुंची थी या नहीं. पुलिस आसपास के CCTV फुटेज की जांच कर रही है और स्कूल के DVR को भी जब्त किया गया है.
- पुलिस ने हत्यारों की तलाश के लिए 6 टीमें गठित की हैं, जिनमें साइबर क्राइम टीम, CIA और लोहारू थाना की टीमें शामिल हैं. हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
परिजनों और ग्रामीणों का विरोध

13 अगस्त को शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने सिंघानी बस अड्डे पर सड़क जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की थी… करीब 4 घंटे बाद प्रशासन के आश्वासन पर जाम खोला गया. 14 अगस्त को परिजनों ने सिविल अस्पताल में शव लेने से इनकार कर दिया और निष्पक्ष जांच की मांग की. एक ग्रामीण ने आरोप लगाया कि शव पर एसिड या पेट्रोल डाला गया प्रतीत होता है. पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा. Bhiwani DSP दलीप सिंह ने कहा कि सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है. इस खबर की और अपडेट लेने के लिए नीचे दिए Link पर Click करें.

 
         
         
        