 
                  यूपी के गाजीपुर में हाईटेंशन तार से 50 साल के पशुपालक की मौत… गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम. जिम्मेदारों पर हुई कार्रवाई, परिवार के लिए मुआवजे की मांग.
संवाददाता – प्रदीप दुबे, गाजीपुर
Ghazipur: गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र के दौलतनगर में 13 अगस्त को एक दुखद हादसे की खबर सामने आई है जहां एक 50 साल के पशुपालक रामसूरत पाल की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई… रामसूरत खेत में बकरियां चरा रहे थे जब जर्जर और नीचे लटक रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से वे बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सादात उपकेंद्र के सामने शव रखकर चक्काजाम किया… सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. ग्रामीणों का कहना था कि जर्जर तार की शिकायत पहले भी की गई थी लेकिन बिजली विभाग ने इसकी मरम्मत नहीं की.
जिम्मेदारों पर एक्शन

Ghazipur में हुए इस दर्दनाद हादसे में लापरवाही के आरोप में जूनियर इंजीनियर मनोज कुमार को निलंबित और निविदाकर्मी राजेंद्र कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है… पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पशुपालक रामसूरत पाल के परिवार के लिए मुआवजे की मांग भी की है.

 
         
         
        