 
                  भिवानी में प्राइवेट स्कूल टीचर की निर्मम हत्या… गर्दन काटकर खेत में फेंकी लाश, 2 दिन से थी लापता, परिजनों ने लगाया जाम
Bhiwani : हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने स्थानीय समुदाय को स्तब्ध कर दिया… एक 19 साल की प्राइवेट स्कूल टीचर मनीषा की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई और उसकी लाश सिंघानी गांव के पास नहर के किनारे एक खेत में फेंक दी गई. मनीषा पिछले दो दिनों से लापता थी और 13 अगस्त को ग्रामीणों ने उसकी लाश देखकर पुलिस को सूचना दी. इस घटना ने न केवल परिजनों को सदमे में डाल दिया बल्कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
पिता को मिली लापता होने की खबर

मृतका की पहचान ढाणी लक्ष्मण गांव की रहने वाली मनीषा (19) के रूप में हुई है… वह एक स्थानीय प्ले स्कूल में टीचर थी. मनीषा के पिता संजय ने बताया कि उनकी बेटी 11 अगस्त दोपहर 2 बजे के बाद घर से निकली थी. उसने बताया था कि वह नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जा रही है. जब वह शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई. संजय को शाम 6:26 बजे एक फोन आया जिसमें बताया गया कि मनीषा घर नहीं पहुंची है. संजय उस समय लोहारू में अपनी प्राइवेट नौकरी पर थे. सूचना मिलते ही वे 7 बजे की बस पकड़कर सिंघानी गांव पहुंचे और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी.
पुलिस की जांच शुरू
पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. संजय ने बताया कि वे और पुलिस एक स्थानीय नर्सिंग कॉलेज में गए जहां तीन व्यक्ति मौजूद थे. संजय के मुताबिक उन तीनों ने शराब पी रखी थी. जब उनसे मनीषा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई लड़की वहां नहीं आई और कॉलेज दोपहर 1 बजे से बंद था. हालांकि इस बयान पर संजय और परिजनों को संदेह हुआ.
गर्दन काटकर की गई हत्या

13 अगस्त को ग्रामीणों ने सिंघानी गांव के पास नहर के किनारे खेत में मनीषा की लाश देखी और पुलिस को सूचित किया… मौके पर DSP संजीव कुमार और फोरेंसिक टीम पहुंची. शव की हालत देखकर प्रारंभिक जांच में पता चला कि मनीषा की गर्दन काटकर हत्या की गई थी. इस खबर ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया… गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सिंघानी गांव के बस अड्डे पर जाम लगा दिया और मांग की, कि जब तक हत्यारे पकड़े नहीं जाते वे शव नहीं उठाएंगे. DSP संजीव कुमार और SDM मनोज कुमार ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन भीड़ का आक्रोश कम नहीं हुआ.
पहाड़ी मक्खियों का हमला

जांच के दौरान एक अप्रत्याशित घटना तब हुई जब लाश के पास मौजूद लोगों पर पहाड़ी मक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले में ASI जयवीर सहित कई लोग घायल हो गए… घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना ने जांच प्रक्रिया को और जटिल बना दिया.
पुलिस ने दिया आश्वासन
Haryana के लोहारू थाने के SHO अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. आसपास के CCTV Footage खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है. प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि मनीषा की हत्या क्रूरता के साथ की गई जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है.

 
         
         
        