 
                  हरियाणवी YouTuber Armaan Malik की मुश्किलें बढ़ीं… Patiala Court ने दो शादियों और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में किया तलब
Chandigarh : मंदिर-मंदिर माथा टेका, गुरुद्वारों में सेवा की, हरिद्वार जाकर धार्मिक पूजा पाठ किया और हर जगह जाकर माफी मांगी, लेकिन फिर भी हरियाणा के फेमस YouTuber Armaan Malik और उनकी पत्नियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं… Payal Malik और Kritika Malik समेत उनके पति अरमान को लेकर पंजाब के Patiala District Court ने नोटिस जारी किया है और उन्हें 2 सितंबर को पेश होने का आदेश दिया है.
दो गंभीर मामलों को लेकर नोटिस

ये नोटिस उनके खिलाफ दो गंभीर मामलों को लेकर है जिनमें पहला मामला भारतीय विवाह कानून के उल्लंघन से जुड़ा है, जिसमें Armaan Malik पर एक साथ दो शादियां करने का आरोप है. दूसरा मामला धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से संबंधित है, जिसमें उन पर हिंदू देवी-देवताओं का कथित अपमान करने का इल्जाम लगाया गया है. लिहाज़ा Armaan Malik के साथ-साथ उनकी दोनों पत्नियों को भी कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है.
क्या है पूरा मामला?

पटियाला के वकील दविंदर राजपूत ने 26 जुलाई 2025 को Armaan, Payal और Kritika के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी… याचिका में आरोप लगाया गया कि Armaan Malik ने हिंदू विवाह अधिनियम का उल्लंघन करते हुए एक साथ दो शादियां की हैं जो भारतीय संविधान और भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध है. इसके अलावा याचिका में दावा किया गया है कि Armaan और उनकी पत्नी Payal ने एक वीडियो में हिंदू देवी-देवताओं का अशोभनीय प्रदर्शन कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया. वकील ने यह भी आरोप लगाया कि Armaan Malik ने न केवल दो, बल्कि चार शादियां की हैं जो हिंदू मैरिज एक्ट का साफ तौर पर उल्लंघन है. वकील दविंदर राजपूत ने अपनी याचिका में मांग की है कि Armaan, Payal और Kritika के Social Media Accounts को स्थायी रूप से बंद किया जाए और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि इनके कृत्यों ने समाज को कलंकित किया है और धार्मिक भावनाओं के अपमान के लिए इन्हें आपराधिक घोषित कर दंडित किया जाना चाहिए.
पिछले विवाद और माफी

इससे पहले Payal Malik ने मां काली का वेश धारण कर एक वीडियो बनाया था जिस पर शिवसेना हिंद और अन्य हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई थी. इस विवाद के बाद पायल ने 22 जुलाई 2025 को पटियाला के काली माता मंदिर में माफी मांगी थी. इसके बाद 23 जुलाई को वे मोहाली के खरड़ स्थित काली माता मंदिर में पहुंचीं जहां उन्होंने सात दिनों तक मंदिर की सफाई और पूजा-पाठ कर धार्मिक सजा पूरी की. इसके बाद Payal और Armaan हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी से मुलाकात कर माफी मांगी और गऊ पूजा की. हालांकि वकील दविंदर राजपूत का कहना है कि माफी देना हिंदू धर्म का बड़प्पन है लेकिन कानून का रास्ता अलग है और इस मामले में सख्त कार्रवाई जरूरी है.
पुलिस और संगठनों की शिकायतें

वकील दविंदर राजपूत ने न केवल कोर्ट में याचिका दायर की बल्कि पंजाब के DGP और पटियाला के SSP को भी Email और लिखित शिकायत भेजी है. उन्होंने बताया कि उनके पास Payal और Armaan के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले वीडियो और फोटो के सबूत मौजूद हैं. इसके अलावा पंजाब के कई हिंदू संगठनों ने भी इस मामले में शिकायत दर्ज की है. संगरूर थाने में भी Armaan Malik और उनकी पत्नियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
परिवार से जुड़े पुराने विवाद

Armaan Malik और उनका परिवार पहले भी कई विवादों में घिर चुका है… Bigg Boss OTT सीजन 3 में Armaan, Payal और Kritika ने एक साथ हिस्सा लिया था जहां उन्होंने एक छत के नीचे सामंजस्य से रहने का दावा किया था. इस पर उन्हें बहुविवाह को बढ़ावा देने के लिए भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा Armaan पर एक अन्य यूट्यूबर सौरभ से हरिद्वार में मारपीट का भी आरोप लगा था जिसे बाद में पुलिस ने सुलझा लिया था. अक्टूबर 2024 में उनकी तीसरी शादी की अफवाहें भी उड़ी थीं जो बाद में खारिज कर दी गई थीं.
You Tuber को मिलेगी राहत?

पटियाला कोर्ट ने Armaan Malik और उनकी पत्नियों को 2 सितंबर 2025 को पेश होने का नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने पुलिस को इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का भी आदेश दिया है. यह देखना बाकी है कि कोर्ट इस मामले में क्या फैसला सुनाता है और क्या ये आरोप साबित हो पाते हैं नहीं. यह मामला सोशल मीडिया के दुरुपयोग, धार्मिक भावनाओं और कानूनी नियमों के पालन जैसे मुद्दों पर गंभीर बहस छेड़ सकता है.

 
         
         
        