यूपी के बलरामपुर में पुलिस मुठभेड़… रेप केस के दोनों आरोपी गिरफ्तार, एक को गोली लगी, दूसरे का पैर फैक्चर. दोनों अस्पताल में भर्ती
संवाददाता – राहुल रतन, बलरामपुर
Balrampur : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक मूक-बधिर और मंदबुद्धि युवती के साथ दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है… जिसके बाद पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लिया और दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. यह घटना थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर हुई थी, जो जिला मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों के बेहद करीब है. इस वारदात ने न केवल स्थानीय समुदाय में आक्रोश पैदा किया बल्कि जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं.
कहां और कैसे घटी घटना?

जानकारी के अनुसार 11 अगस्त की रात को पीड़िता अपनी ननिहाल से अपने घर लौट रही थी, जो डीएम आवास के पास है… रास्ते में दो युवकों, अंकुर वर्मा और हर्षित पांडे, ने उसका अपहरण कर पास के सुनसान खेत में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. चूंकि पीड़िता बोल और सुन नहीं सकती थी, वह मदद के लिए शोर नहीं मचा सकी. आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. जब पीड़िता एक घंटे तक घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान वह बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास एक खेत में संदिग्ध हालत में मिली. उसे तुरंत जिला महिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, पीड़िता शारीरिक रूप से स्थिर है, लेकिन गहरे सदमे में है. पीड़िता के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बहन के साथ अज्ञात व्यक्तियों ने दुष्कर्म किया.
पुलिस मुठभेड़ और गिरफ्तारी

Balrampur Police ने तहरीर के आधार पर तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की… सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान की गई है. 13 अगस्त की रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी जबकि दूसरे का पैर फ्रैक्चर हो गया. दोनों को तत्काल संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
