 
                  करनाल में दिनदहाड़े किडनैपिंग का मामला निकला फर्जी… लड़की ने वीडियो जारी कर कहा- “मैंने दोस्तों के साथ भागकर की शादी“
Karnal : हरियाणा के करनाल में मंगलवार को दिनदहाड़े एक लड़की किडनैप हो जाती है… पूरे प्रदेश में इस किडनैपिंग से हड़कंप मच जाता है. किडनैपिंग की घटना पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों को हिलाकर रख देती है… लेकिन शाम होने तक पता चलता है कि ये पूरी किडनैपिंग की घटना फर्जी है… क्यों… चौंक गए ना आप… लेकिन यही सच है. 18 साल की अंजलि ने खुद एक वीडियो जारी कर इस मामले का खुलासा किया है. वीडियो में अंजलि ने ये साफ किया है उसकी कोई किडनैपिंग नहीं हुई थी. उसने खुलासा किया कि उसने अपनी पसंद के लड़के से शादी कर ली है और अब वह उसी के साथ रहेगी.
अब पूरी घटना विस्तार से जानिए

मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे करनाल के जनकपुरी के पास गोशाला रोड पर हुई इस कथित किडनैपिंग की खबर ने सनसनी फैला दी थी… अंजलि की मां और बुआ मंजू ने पुलिस को बताया था कि एक 12 साल की लड़की उनके घर किराए पर कमरा देखने के बहाने आई थी. उस समय अंजलि चाय बना रही थी, लेकिन वो कमरा दिखाने के लिए बाहर निकली. परिवार के अनुसार अंजलि जब गली में उस लड़की से बात कर रही थी तभी एक काले रंग की कार में सवार दो युवक आए. उन्होंने अंजलि को थप्पड़ मारा, उसका गला दबाया और जबरदस्ती कार में डालकर ले गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में तीन लोग सवार थे जिनमें से एक कार में ही बैठा रहा. जब स्थानीय लोग अंजलि को बचाने के लिए आगे आए और आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया और फरार हो गए. इस घटना के बाद अंजलि के परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. परिवार ने बताया कि अंजलि 12वीं पास करने के बाद नर्सिंग का कोर्स कर रही थी और उसकी शादी 12 नवंबर को तय की गई थी.
पुलिस की कार्रवाई और भ्रम

Karnal में दिनदहाड़े हुई किडनैपिंग की जानकारी मिलते ही पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए और वो हरकत में आई… तुरंत एक्शन लेते हुए शहर भर में नाकाबंदी की और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू की गई. पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. हालांकि अंजलि का कोई सुराग नहीं मिल रहा था जिससे पुलिस और परिवार की चिंता बढ़ गई थी.
मामले में आया नया मोड़

लेकिन इस पूरे मामले में तब नया मोड़ आया जब अंजलि ने खुद एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में उसने साफ कहा कि वह अपनी मर्जी से अपने दोस्तों के साथ गई थी क्योंकि उसका परिवार जबरदस्ती उसकी शादी कर रहा था. उसने ये भी बताया कि उसने अपनी पसंद के लड़के से शादी कर ली है और वह अब उनके साथ ही रहना चाहती है. इस खुलासे ने न केवल परिवार की शिकायत को गलत साबित किया बल्कि पुलिस की जांच को भी नई दिशा दी.
पुलिस नए सिरे से करेगी जांच
सदर बाजार चौकी के इंचार्ज सतीश कुमार ने बताया कि अंजलि के वीडियो के बाद मामले की जांच नए सिरे से की जा रही है… उन्होंने कहा, “वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. किडनैपिंग का मामला पहले से दर्ज है और उसकी तफ्तीश जारी है. युवती को बुलाकर उसका बयान दर्ज किया जाएगा जिसके बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी”. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस मामले में कोई अन्य पक्ष शामिल है या यह पूरी तरह से युवती की मर्जी से हुआ है.

 
         
         
        