 
                  Mathura News: श्री कृष्ण जन्माष्टमी की भव्य तैयारियां, दिखेगा बड़ा बदलाव
Mathura News : मथुरा में आगामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मद्देनज़र मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अनुपम कुलश्रेष्ठ ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर के सभी प्रवेश और निकास द्वारों का जायजा लिया तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरियर और बैरिकेडिंग की तैयारियों की समीक्षा की। एडीजी ने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को निरंतर चलायमान रखा जाए और आवश्यकता पड़ने पर ही निर्धारित होल्डिंग एरिया में रोका जाए।

निरीक्षण के बाद श्री कृष्ण जन्मभूमि के कंट्रोल रूम स्थित सभागार में तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसपी सुरक्षा राजकुमार ने बताया कि पिछले वर्ष लगभग 42 लाख श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन किए थे, जबकि इस बार पर्व वीकेंड पर होने के कारण संख्या और अधिक रहने की संभावना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि समय से सभी बैरिकेडिंग और बैरियर की व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी।

एसपी सिटी राजीव कुमार ने अवगत कराया कि वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी की रात 2 बजे होने वाली मंगला आरती के दौरान लाखों श्रद्धालु दर्शन करते हैं। इस दौरान मंदिर में एक समय पर 500 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा और सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा चुकी हैं।

बैठक में विभिन्न विभागों को विशेष निर्देश दिए गए—
- विद्युत विभाग को सभी कनेक्शन, ट्रांसफार्मर, पोल और तारों की जांच कर प्रमाण पत्र देने, निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने और खतरनाक तारों को व्यवस्थित करने के निर्देश मिले।
- लोक निर्माण विभाग को गड्ढा मुक्त सड़कें और डिवाइडर की रंगाई-पुताई करने को कहा गया।
- मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नियमित अंतराल पर एम्बुलेंस, बाइक एम्बुलेंस, मेडिकल टीम और शिविर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
- खाद्य सुरक्षा विभाग को बाजार और भंडारों की जांच कर दूषित पदार्थ की बिक्री रोकने के लिए कहा गया।
- नगर निगम को सफाई व्यवस्था, सजावट, पानी के टैंकर, मोबाइल और स्थाई टॉयलेट, बैरिकेडिंग, वॉच टॉवर, मेडिकल कैंप, खोया-पाया केंद्र और पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश मिले।
साथ ही घाटों और प्रमुख मार्गों की सजावट, फसाड लाइटिंग, झालर, दिशा सूचक चिन्ह, अवैध अतिक्रमण हटाने और सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत व संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। ट्रैफिक पुलिस को यातायात डाइवर्जन प्लान का व्यापक प्रचार करने और सोशल मीडिया निगरानी रखने के निर्देश मिले।
एडीजी ने सभी विभागों से टीम भावना के साथ कार्य करने, श्रद्धालुओं के प्रति विनम्र व्यवहार रखने और किसी भी अफवाह पर तत्काल कार्रवाई करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस बार की जन्माष्टमी श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित, सुव्यवस्थित और यादगार अनुभव साबित होनी चाहिए।

 
         
         
        