Vrindvan News: छत्तीसगढ़ कुंज में भव्य जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी
Vrindvan News: वृंदावन के पंचकोसी परिक्रमा मार्ग स्थित छत्तीसगढ़ कुंज में 13 अगस्त बुधवार से 19 अगस्त तक सात दिवसीय भागवत कथा एवं जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर देश के प्रसिद्ध संत और कलाकार धार्मिक माहौल को भक्ति रस से सराबोर करेंगे.
महंत रामचंद्र दास महाराज की प्रेस कॉन्फ्रेंस
भागवत कथा एवं जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन संबंधी जानकारी एक प्रेस वार्ता में महंत रामचंद्र दास महाराज ने दी. उन्होंने बताया कि यह महोत्सव साकेतवासी पूज्य रामबलि दास महाराज की पावन स्मृति में और महामंडलेश्वर गोपी कृष्ण दास महाराज की अध्यक्षता में आयोजित होगा. महोत्सव के दौरान तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक भक्तों को भागवत कथा का रसपान कराएंगे.
108 अष्टोत्तरशत पाठ का आयोजन
कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह 8 बजे वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा 108 अष्टोत्तरशत पाठ का आयोजन होगा. संध्याकाल में मंदिर परिसर में अनेक सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. इनमें बाबा चित्र विचित्र महाराज, गायक एवं सांसद मनोज तिवारी, प्रसिद्ध गायिका नीति मोहन, लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी, भजन गायक कन्हैया मित्तल और अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव संगठन द्वारा कृष्ण लीला का मंचन शामिल है.
इस अवसर पर महामंडलेश्वर हेमकांत शरण महाराज, मदन मोहन दास, द्वारका दास, नारायणाचार्य, मीडिया प्रभारी शांतनु शुक्ला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
ये आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि भक्तों के लिए भक्ति, संगीत और संस्कृति का अनूठा संगम भी प्रस्तुत करेगा.