Jaya Bachchan Angry Again.

Jaya Bachchan Angry Again. सपा सांसद को फिर आया गुस्सा… Selfie लेने की कोशिश करते युवक को मारा धक्का. भड़कते हुए बोलीं – ये क्या कर रहे हैं आप.?

सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे युवक पर भड़कीं जया बच्चनधक्का दिया और डांटा. बोलीं- “क्या कर रहे हैं आप? What is this?” Video Viral

New Delhi : समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अभिनेत्री जया बच्चन एक बार फिर अपने गुस्से को लेकर चर्चा में हैं… यह घटना सोमवार 11 अगस्त की है जब नई दिल्ली में कांग्रेस, सपा और अन्य विपक्षी दलों के नेता Election Commission Office (ECI) के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में सपा नेताओं का जमावड़ा था. इसी बीच एक युवक ने Jaya Bachchan के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की जिससे वे भड़क गईं. जया बच्चन ने तुरंत युवक को जोर से धक्का देते हुए गुस्से में कहा, “क्या कर रहे हैं आप? वॉट इज दिस?”

तीखे व्यवहार से लोगों में डर

Jaya Bachchan Angry Again.

ऐसा पहली बार नहीं है जब सपा सांसद को गुस्सा आया हो… अक्सर उनके तीखे व्यवहार से लोगों में डर का माहौल रहता है. सोमवार को भी बिलकुल वैसा ही हुआ. Jaya Bachchan के अचानक भड़क जाने से युवक सकपका गया और उसने माफी मांगने लगा. हालांकि Jaya Bachchan का गुस्सा काफी देर तक शांत नहीं हुआ और वो काफी देर तक उसे गुस्से भरी नजरों से घूरती रहीं. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया जिसके बाद लोग जया बच्चन के इस व्यवहार पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

जगज़ाहिर है तल्ख अंदाज़

Jaya Bachchan जो उत्तर प्रदेश से सपा की राज्यसभा सांसद हैं वो अक्सर अपने तल्ख अंदाज और प्रशंसकों या मीडिया के साथ तीखी प्रतिक्रियाओं के लिए सुर्खियों में रहती हैं… इस घटना ने एक बार फिर उनके गुस्सैल स्वभाव को उजागर किया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि Jaya Bachchan उस समय प्रदर्शन में व्यस्त थीं और युवक की सेल्फी लेने की कोशिश ने उनकी एकाग्रता भंग कर दी. विपक्षी नेताओं का यह प्रदर्शन चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर किसी मुद्दे को लेकर आयोजित किया गया था जिसके तहत सपा और अन्य दलों के नेता कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एकजुट हुए थे.

सोशल मीडिया पर आलोचना
Jaya Bachchan Angry Again.
Photo Credits – ANI

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग Jaya Bachchan के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं जबकि कुछ उनके पक्ष में तर्क दे रहे हैं कि सार्वजनिक जीवन में निजी स्थान का सम्मान करना चाहिए. पुलिस या प्रशासन की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, क्योंकि यह कोई कानूनी मामला नहीं है. लेकिन फिर भी यह घटना एक बार फिर से Jaya Bachchan के सार्वजनिक व्यवहार को लेकर एक नई बहस छेड़ चुकी है.

Punjabi Actors Met CM Saini. सीएम से मिलने पहुंचे दिग्गज कलाकार बिन्नू ढिल्लों और करमजीत अनमोल. Film Shooting के लिए दिया न्योता. फिल्म निर्माण को बढ़ावा देगी सरकार

More From Author

Ghazipur Police Vehilce Accident.

Ghazipur Police Vehilce Accident. बेकाबू ट्रेलर ने पुलिस कार को मारी टक्कर… तीन कांस्टेबलों को आई चोट, एक की हालत गंभीर. सड़क सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल

Vrindvan News: छत्तीसगढ़ कुंज में 13 अगस्त से भागवत कथा का होगा आयोजन

Vrindvan News: छत्तीसगढ़ कुंज में 13 अगस्त से भागवत कथा का होगा आयोजन

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP