 
                                                      
                                                Sick Old Woman Carried in Water
Sick Old Woman Carried in Water: बीमार वृद्धा का पानी में सफर
बीसलपुर (पीलीभीत) – उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहाने के दावे रोज़ होते हैं, लेकिन बीसलपुर ब्लॉक के गांव अहिरबाड़ा का मजरा दुबा इस ‘गंगा’ में डूबा पड़ा है। यहां एक बीमार वृद्धा को अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों को पानी में चारपाई उठाकर चलना पड़ा। बुजुर्ग महिला को चारपाई पर ले जाने (Sick Old Woman Carried in Water) का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, गांव के झूठे विकास के पोस्टरों पर कालिख पोत गया।
वीडियो वायरल, जिम्मेदारों में बौखलाहट
गांव के लोगों ने कैमरा उठाया, वीडियो बनाया, और इंटरनेट पर अपलोड कर दिया। बस फिर क्या था— बुजुर्ग महिला को खाट पर ले जाने वाला वीडियो (Sick Old Woman Carried in Water) का यह सच चंद घंटों में वायरल हो गया। लेकिन, जिम्मेदारों की नींद टूटने के बजाय वे इस “विकास” को दबाने में लग गए। गांव के लोग कहते हैं, “यहां प्रधान और सचिव ने मिलकर विकास के नाम पर पैसा निकाला, लेकिन खड़ंजा बिछाना तो दूर, रास्ता पक्का करने का नाम तक नहीं लिया।”
Sick Old Woman Carried in Water:रिबोर और स्ट्रीट लाइट पर भी हुआ खेल
ग्रामीणों का आरोप है कि रिबोर के नाम पर भी पैसे निकले, स्ट्रीट लाइट के नाम पर भी। लेकिन, हकीकत में रिबोर सूखा है और स्ट्रीट लाइट अंधेरे में है। गांव में विकास की बजाय योजनाओं का पैसा ‘प्राइवेट खातों’ में जाकर आराम फरमा रहा है। बुजुर्ग महिला को खाट पर ले जाने (Sick Old Woman Carried in Water) जैसी घटना यहां के प्रशासनिक दिवालियापन का सबूत है।
कच्चा रास्ता, पक्का भ्रष्टाचार
गांव का रास्ता कच्चा, लेकिन भ्रष्टाचार का ढांचा पक्का। पानी भरते ही रास्ता तालाब में बदल जाता है और ग्रामीण अस्पताल जाने के लिए या तो नाव ढूंढते हैं, या चारपाई लेकर पानी में उतर जाते हैं। सवाल है—क्या यही है ‘आत्मनिर्भर भारत’ का गांव वाला मॉडल?
Sick Old Woman Carried in Water:ग्रामीणों का गुस्सा और मांग
गांव के लोग अब खुलकर प्रधान और सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर यह प्रशासनिक ढील न होती, तो आज किसी बुजुर्ग को चारपाई पर ले जाने (Sick Old Woman Carried in Water) की तस्वीर दुनिया के सामने न आती। ग्रामीण चेतावनी दे रहे हैं कि अगर जल्द कार्रवाई न हुई तो वे ब्लॉक मुख्यालय पर धरना देंगे।
Sick Old Woman Carried in Water:प्रशासन की चुप्पी
जिला प्रशासन इस मुद्दे पर “जांच होगी” की पुरानी रटी-रटाई लाइन बोल रहा है। लेकिन गांव के लोग कह रहे हैं—”जांच का मतलब यहां सबूत मिटाना और मामला ठंडा करना है।” सवाल यही है कि जब तक जिम्मेदारों की जेब से पैसा नहीं निकलेगा, तब तक गांव के लोग विकास को ऐसे ही पानी में ढोते रहेंगे।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: शकुश मिश्रा
📍 लोकेशन: पीलीभीत, यूपी
#SickOldWomanCarriedInWater #AhirbaraVillage #PilibhitNews #VillageCorruption #UPViralVideo #DevelopmentScam #बीसलपुर #पीलीभीत #गांवकीसमस्या #प्रधानसचिवघोटाला #RuralNewsUP #VillageFloodProblem

 
         
         
         
        