Sadhu Stunt in Ghazipur
Sadhu Stunt in Ghazipur – पुल से छलांग और सोशल मीडिया पर महा-प्रवचन
गाजीपुर में एक संत (Sadhu Stunt in Ghazipur) का तमाशा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक साधु वेशधारी युवक हमीद सेतु पर खड़ा है, आंखों में अद्भुत ‘संत-शक्ति’ और दिल में ‘फिल्मी हीरो’ वाली हिम्मत। कुछ पल बाद वो रेलिंग फांदता है और गंगा में ऐसी छलांग लगाता है जैसे गंगा मैया को सीधा दर्शन देने आया हो। नतीजा – वीडियो वायरल, पुलिस का दिमाग गरम, और बाबा जी सीधे हिरासत में।
Sadhu Stunt in Ghazipur – पुलिस की नज़र में आया ‘IPL बाबा’
वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, (Sadhu Stunt in Ghazipur) इस मामले ने पुलिस को भी परेशान कर दिया। “ये साधु है या स्टंटबाज?” – सवाल गाजीपुर पुलिस के दिमाग में गूंजा। थोड़ी खोजबीन हुई और बाबा जी को धर दबोचा गया। पकड़ में आए तो पता चला कि इनका असली नाम सुरेश यादव है, घर मुहम्मदाबाद में है, लेकिन नाम रखा है ‘IPL बाबा’। वजह? शायद उतने ही रोमांचक, जितना आईपीएल में होता है – बस यहां छक्के की जगह छलांग है।
Sadhu Stunt in Ghazipur – हिरासत में बाबा का नया रूप
गिरफ्तारी के बाद जो दृश्य सामने आया, वो सोशल मीडिया पर दूसरी बार वायरल हो गया। स्टंट के नायक ‘IPL बाबा’ अब लोगों को समझा रहे थे – “स्टंट मत करो, खतरनाक है!” पुलिस के लॉकअप में जैसे अचानक बाबा का ‘ज्ञान चक्र’ खुल गया हो। चालान भी काटा गया और बाबा जी का रोमांच वहीं खत्म हो गया, जहां पुलिस की फाइल शुरू हुई।
Sadhu Stunt in Ghazipur – ब्रज नहीं, ये गाजीपुर का बाबा है
आमतौर पर साधु भजन-कीर्तन और प्रवचन करते हैं, लेकिन स्टंट के ‘IPL बाबा’ ने एक नया ट्रेंड सेट करने की कोशिश की – धार्मिक वेश में एडवेंचर स्पोर्ट्स! हालांकि, गाजीपुर पुलिस ने साफ संदेश दिया – गंगा का पानी पवित्र है, लेकिन छलांग लगाकर वायरल होना गैरकानूनी है।
Sadhu Stunt in Ghazipur – सोशल मीडिया पर ‘वीर’ से ‘मीम’ तक का सफर
वीडियो वायरल होते ही बाबा पर मीम बनाने वालों की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा – “IPL बाबा का नया सीज़न शुरू”, तो किसी ने तंज कसा – “ये हैं गाजीपुर के एक्वामैन”। साधु के स्टंट (Sadhu Stunt in Ghazipur) का ये मामला अब सिर्फ कानून नहीं, बल्कि इंटरनेट के मनोरंजन का भी हिस्सा बन गया है।
Sadhu Stunt in Ghazipur – पुलिस का मैसेज और बाबा का सबक
इस पूरे प्रकरण ने गाजीपुर पुलिस को भी मौका दे दिया ‘पब्लिक एडवाइजरी’ देने का। पुलिस ने साफ कहा – “गंगा में श्रद्धा से डुबकी लगाना ठीक है, लेकिन हैरतअंगेज स्टंट करने की जगह नहीं है।” वहीं ‘IPL बाबा’ भी अब अपनी नयी भूमिका में हैं – सोशल मीडिया स्टार से सोशल वॉर्निंग गुरु तक। उन्होंने कैमरे के सामने folded hands करके कहा – “भाइयो-बहनो, स्टंट मत करो, ये जानलेवा है।” बस, जो कल तक ‘बाबा एक्शन मूवी’ में हीरो थे, आज ‘सेफ्टी अवेयरनेस’ के पोस्टर बॉय बन गए।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: प्रदीप दुबे
📍 लोकेशन: गाजीपुर, यूपी
#SadhuStuntInGhazipur #IPLBaba #GhazipurNews #ViralVideo #HamidSetuJump #GangaStunt #SadhuArrest #UPPoliceAction #IPLStyleJump #SocialMediaBuzz
