नोएडा सेक्टर 151-ए में निर्माणाधीन इस्कॉन मंदिर में श्री बलराम पूर्णिमा जन्मोत्सव का भव्य आयोजन… दूध, दही, शहद, फलों के रस और फूलों से बलराम जी का भव्य अभिषेक
Noida : नोएडा के सेक्टर 151-ए में निर्माणाधीन इस्कॉन मंदिर में 9 अगस्त 2025 को श्री बलराम पूर्णिमा जन्मोत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया. मंदिर अध्यक्ष श्री श्याम गोपाल प्रभु जी और प्रबंध समिति के सदस्य श्री रूपेश्वर गौरांग प्रभु जी के नेतृत्व में भक्तों ने भगवान श्री बलराम जी का दूध, दही, शहद, फलों के रस, और फूलों से भव्य अभिषेक किया. मंदिर के मीडिया प्रभारी वैकुंठ निवास प्रभु ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई श्री बलराम जी का अवतरण श्री कृष्ण से आठ दिन पहले हुआ था. उत्सव में भक्तों ने हरे कृष्ण महामंत्र की धुन पर संकीर्तन और नृत्य के साथ उत्साह प्रकट किया. श्री श्याम गोपाल प्रभु जी के सत्संग प्रवचन के बाद भक्तों को स्वादिष्ट प्रसादम वितरित किया गया.
विस्तार से जानिए…

Noida Sector-151A, गांव गुर्जा डेरिन, जीएसबी इंटरनेशनल स्कूल रोड पर स्थित Iskcon Temple में श्री बलराम पूर्णिमा का उत्सव भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. यह मंदिर, जो इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद के शिष्य हिस होलिनेस लोकनाथ स्वामी महाराज की प्रेरणा से बन रहा है, भक्तों के लिए एक उभरता हुआ आध्यात्मिक केंद्र है. उत्सव के लिए मंदिर परिसर को फूलों, रंग-बिरंगी रोशनी और सजावट से सुंदर बनाया गया था. मंदिर अध्यक्ष श्री श्याम गोपाल प्रभु जी और प्रबंध समिति के श्री रूपेश्वर गौरांग प्रभु जी ने भक्तों के साथ मिलकर भगवान बलराम जी का अभिषेक किया. अभिषेक में दूध, दही, शहद, फलों का रस, और फूलों का उपयोग हुआ, जो भगवान की लीलाओं और उनकी दिव्यता का प्रतीक है. वैकुंठ निवास प्रभु ने बताया, “श्री बलराम जी, जो हलधर और संकर्षण के रूप में जाने जाते हैं, भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई और आदि गुरु हैं. उनका अवतरण श्रावण पूर्णिमा को हुआ था. वे अपने हल और मूसल हथियारों के लिए प्रसिद्ध हैं, जिनसे उन्होंने दुष्टों का संहार किया”.
उत्सव की मुख्य विशेषताएं
- अभिषेक – भक्तों ने भगवान बलराम जी का दूध, दही, शहद, और फूलों से अभिषेक किया. यह अनुष्ठान भक्तों के लिए भगवान की कृपा प्राप्त करने का एक पवित्र अवसर था.
- संकीर्तन और नृत्य – हरे कृष्ण महामंत्र की धुन पर भक्तों ने उत्साहपूर्वक संकीर्तन किया और नृत्य के साथ भगवान के अवतरण का उत्सव मनाया. मंदिर परिसर भक्ति भजनों और जयकारों से गूंज उठा.
- सत्संग प्रवचन – श्री श्याम गोपाल प्रभु जी ने अपने प्रवचन में बलराम जी की महिमा और उनकी भगवान श्री कृष्ण के साथ लीलाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने भक्तों को भक्ति और सत्संग के महत्व के बारे में बताया.
- प्रसादम वितरण – उत्सव के समापन पर भक्तों को खीर, हलवा और अन्य शाकाहारी व्यंजनों का प्रसादम वितरित किया गया, जिसे भक्तों ने बड़े चाव से ग्रहण किया.
आध्यात्म का नया केंद्र

Noida Iskcon एक्सप्रेसवे मंदिर जो श्रील प्रभुपाद की दृष्टि को साकार करने के लिए बन रहा है, नोएडा और दिल्ली-NCR के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक केंद्र बनने की दिशा में अग्रसर है. मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, और हाल ही में 9 फरवरी 2025 को अनंत शेष स्थापना समारोह का आयोजन भी हुआ था.
