 
                                                      
                                                Leopard Attack in Prayagraj
Leopard Attack in Prayagraj: खेत में छिपा ‘खामोश शिकारी’
प्रयागराज के सरायइनायत थाना क्षेत्र के मलखानपुर धनैचा गांव में सुबह का सन्नाटा अचानक दहाड़ में बदल गया। तेंदुए के हमले (Leopard Attack in Prayagraj) का यह मंजर किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। गन्ने के घने खेत में छुपा तेंदुआ, जैसे ही घेराबंदी का शोर सुना, वैसे ही उसने ‘बिना टिकट’ इंसानी बस्ती का दौरा कर डाला। तीन ग्रामीण उसके नुकीले पंजों और धारदार दांतों का शिकार बने, जिनमें एक की हालत गंभीर है और अस्पताल में जिंदगी से जंग जारी है।
Leopard Attack in Prayagraj: वन विभाग की ‘लुका-छिपी’
गांव में तेंदुए के हमले की (Leopard Attack in Prayagraj ) खबर फैलते ही वन विभाग की टीम ‘तेंदुआ रेस्क्यू मिशन’ पर निकल पड़ी। दिनभर अधिकारी और कर्मचारी खेतों में जाल, डंडा और बिस्कुट (शायद रिश्वत के तौर पर!) लेकर घूमते रहे, लेकिन ‘जंगल का बादशाह’ शहर वालों की तरह ट्रैफिक में फंसने वाला नहीं था। घेराबंदी से परेशान होकर उसने हमला किया और फिर किसी गली क्रिकेट के खिलाड़ी की तरह चौका मारते हुए खेत से बाहर निकल भागा।
Leopard Attack in Prayagraj: चकमा देकर ‘महाराज’ की विदाई
गांव वाले सोच रहे थे कि अब वन विभाग तेंदुए को पकड़कर फोटो खिंचवाएगा और सोशल मीडिया पर शेर बन जाएगा, लेकिन तेंदुए ने पूरा ‘गेम’ ही बदल दिया। उसने घेराबंदी तोड़ी, खेतों के बीच से होते हुए ऐसी ‘गली’ पकड़ी कि टीम देखते ही रह गई। ग्रामीण अब रात में खेतों के पास जाने से डर रहे हैं, और सोशल मीडिया पर इस वक्त तेंदुए के हमले (Leopard Attack in Prayagraj) की चर्चा ‘गांव की नई हेडलाइन’ बन चुकी है।
Leopard Attack in Prayagraj: ग्रामीणों की ‘रातों की नींद हराम’
तेंदुए के फरार होने के बाद मलखानपुर धनैचा गांव में सूरज ढलते ही सन्नाटा गहरा जाता है।तेंदुए के हमले (Leopard Attack in Prayagraj) के बाद गांव के लोग अपने दरवाजों पर ताला लगा कर बैठ जाते हैं, जैसे घर में कोई कीमती ‘धरोहर’ छुपा हो। खेत में जाने की तो बात ही भूल जाइए, लोग अब पशुओं को भी घर के भीतर बांध रहे हैं, ताकि कहीं जंगल का ‘महाराज’ रात का खाना खेत से न उठा ले जाए।
नतीजा – गांव में डर और तेंदुआ ‘फ्री ऑन रोड’
अब मलखानपुर धनैचा गांव में न बच्चे खुले में खेल पा रहे हैं, न औरतें खेत में जा पा रही हैं। गांव वाले चाहते हैं कि वन विभाग तेंदुए को जल्द पकड़े, वरना यह तेंदुआ (‘Leopard Attack in Prayagraj’ )आने वाले दिनों में किसी और के लिए ‘ब्रेकिंग न्यूज’ बन सकता है।

 
         
         
         
        