 
                  Indian Railways का 20% रिटर्न टिकट डिस्काउंट ऑफर… Festive Season में एक्सपेरिमेंटल बेस पर शुरू की नई स्कीम. 14 अगस्त से बुकिंग शुरू
New Delhi : Indian Railways ने दीपावली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई “राउंड ट्रिप पैकेज” स्कीम शुरू की है… इस प्रयोगात्मक योजना के तहत जो यात्री आने और जाने का टिकट एक साथ बुक करेंगे उन्हें Return Ticket के बेस फेयर पर 20% की छूट मिलेगी. यह स्कीम भीड़ को नियंत्रित करने बुकिंग को आसान बनाने और ट्रेनों के दोनों दिशाओं में उपयोग को बढ़ाने के लिए शुरू की गई है.
क्या है नया एक्सपेरिमेंट?

Festive Season में किए जा रहे इस एक्सपेरिमेंट के लिए बुकिंग 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी, और यह छूट 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच जाने वाली यात्रा और 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच वापसी की यात्रा के लिए मान्य होगी. हालांकि यह छूट डायनेमिक प्राइसिंग वाली ट्रेनों जैसे शताब्दी, राजधानी और वंदे भारत एक्सप्रेस पर लागू नहीं होगी.
स्कीम की मुख्य शर्तें समझिए
- एक साथ बुकिंग – छूट का लाभ लेने के लिए आने-जाने का टिकट एक साथ बुक करना होगा. जैसे कि अगर आप अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस से यात्रा करते हैं तो रिटर्न टिकट बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से ही बुक करना होगा.
- समान डिटेल्स – दोनों टिकटों में यात्री का नाम, उम्र, यात्रा का स्रोत, गंतव्य और ट्रेन क्लास (स्लीपर, 3 AC, 2 AC आदि) समान होने चाहिए.
- कन्फर्म टिकट – छूट केवल कन्फर्म टिकटों पर लागू होगी… वेटिंग या RAC टिकट इस स्कीम के दायरे में नहीं आएंगे.
- बुकिंग मोड – दोनों टिकट एक ही मोड (ऑनलाइन या काउंटर) से बुक करने होंगे. ऑनलाइन बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर “कनेक्टिंग जर्नी” फीचर का उपयोग करना होगा.
- कोई रिफंड नहीं – इस स्कीम के तहत बुक टिकटों का रिफंड, मॉडिफिकेशन या कैंसिलेशन नहीं होगा.
- अन्य छूट लागू नहीं – रेलवे के अन्य डिस्काउंट, कूपन, वाउचर, पास या प्रिविलेज टिकट ऑर्डर (PTO) इस स्कीम के तहत मान्य नहीं होंगे.
- फ्लेक्सी फेयर ट्रेनें बाहर – शताब्दी, राजधानी, दुरंतो, सुविधा, वंदे भारत और तेजस एक्सप्रेस जैसी डायनेमिक प्राइसिंग वाली ट्रेनें इस स्कीम से बाहर हैं. हालांकि फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें और अन्य सभी श्रेणियों की ट्रेनें इस छूट के दायरे में शामिल हैं.
स्कीम के पीछे क्या है मकसद?

- त्योहारी सीजन में भीड़ को कम करना और ट्रेनों में यात्रियों का समान वितरण.
- रिटर्न यात्रा की बुकिंग को आसान बनाना.
- नियमित और स्पेशल ट्रेनों का दोनों दिशाओं में बेहतर उपयोग.
- यात्रियों को त्योहारी यात्रा के लिए लंबी छुट्टियों की योजना बनाने में मदद.
कैसे करें बुकिंग?
यात्री IRCTC की वेबसाइट, ऐप या Railway Ticket Counter पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. पहले ऑनवर्ड टिकट बुक करना होगा फिर “कनेक्टिंग जर्नी” फीचर के जरिए रिटर्न टिकट बुक करना होगा. दोनों टिकट एक ही मोड से बुक करने जरूरी हैं. रेलवे ने सभी Zonal Railways को प्रेस, मीडिया और स्टेशन पर घोषणाओं के जरिए इस स्कीम का व्यापक प्रचार करने का निर्देश दिया है.

 
         
         
        