 
                  ‘दिन में BJP के खिलाफ आग उगलते हैं, रात में गुलदस्ता लेकर मुख्यमंत्री से मिलते हैं’. सपा प्रमुख पर राजभर का तंज. बिहार में NDA के साथ 70% सीट बंटवारे पर सहमति.
संवाददाता – संजय कुमार तिवारी, बलिया
Ballia : 9 अगस्त के उत्तर प्रदेश के बलिया में पहुंचे कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी प्रमुख Akhilesh Yadav पर जमकर निशाना साधा… उन्होंने अखिलेश की पीडीए पाठशाला को ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ करार देते हुए तंज कसा कि ये केवल अखिलेश और उनकी पत्नी डिंपल यादव के परिवार को बढ़ावा देने का मंच है… OP Rajbhar ने दावा किया कि अखिलेश दिन में BJP के खिलाफ बयानबाजी करते हैं लेकिन रात में गुलदस्ता लेकर PM Narendra Modi और CM Yogi Adityanath से मिलने जाते हैं.
PDA मतलब ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी‘

बलिया के रसड़ा में अपने केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव की PDA रणनीति पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, “हम शुरू से कहते थे कि पीडीए का मतलब ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ है… इसमें ‘ए’ अखिलेश, ‘ड’ डिंपल और ‘प’ परिवार है. जो लोग अखिलेश और डिंपल के परिवार को जिताना चाहते हैं वे पाठशाला में आएं. शिक्षा और नौकरी की बात करने वाले पीडीए में नहीं आएंगे”. राजभर ने अखिलेश पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “ये दिन में बीजेपी के खिलाफ आग उगलते हैं, और रात में गुलदस्ता लेकर मोदी जी और योगी जी से मिलने जाते हैं”. उन्होंने सपा शासन को भी निशाने पर लिया और दावा किया कि सपा के राज में स्कूल नकल माफिया के अड्डे बन गए थे और 3.45 करोड़ बच्चे स्कूलों से दूर थे. इसके विपरीत बीजेपी सरकार के ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ ने 96% स्कूलों में 11,500 करोड़ रुपये की सुविधाएं दीं है.
मिलकर लड़ेंगे बिहार चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजभर ने कहा कि NDA के साथ उनकी पार्टी की बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है… उन्होंने बताया, “पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री विनोद तावड़े से बात हो चुकी है. 70% मामला फाइनल है कि हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे. बाकी 30% सीट बंटवारे का मसला जल्द सुलझ जाएगा”.
लालू यादव और RJD पर हमला
लालू यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “लालू बहुत चालू हैं… जब तक सीटों का बंटवारा पूरी तरह फाइनल नहीं हो जाता तब तक कुछ पक्का नहीं कहा जा सकता”. Lalu Yadav और Tejasvi Yadav के बिहार में विकास के दावों को खारिज करते हुए राजभर ने कहा, “लालू के राज में सड़क बनाने की बात पर वे कहते थे कि सड़क बनेगी तो पुलिस जल्दी पहुंचेगी. उनके शासन को ‘जंगल राज’ कहा जाता था, जैसे सपा के राज को ‘गुंडों का राज’ कहते हैं. नीतीश कुमार के 20 साल के शासन में गांवों तक सड़कें बनीं, चार मंजिला मकान बन रहे हैं और कोई डर नहीं है”. उन्होंने लालू के शासनकाल में अराजकता और अपराध का जिक्र करते हुए नीतीश सरकार के तहत बिहार में सड़कों और बुनियादी ढांचे के विकास की सराहना की.

 
         
         
        