Prayagraj News: सरकारी स्कूल में अवैध PDA पाठशाला, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

Prayagraj News: सरकारी स्कूल में अवैध PDA पाठशाला, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

Prayagraj News: सरकारी स्कूल में अवैध PDA पाठशाला चलाने पर सपा नेता गिरफ्तार, सपा नेत्री की तलाश जारी

Prayagraj News Update

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज के उतराव थाना क्षेत्र में स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय, गौहरपुर में अवैध रूप से PDA पाठशाला संचालित करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अवधेश नारायण यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि इस आयोजन की प्रमुख जिम्मेदार सपा नेत्री नीलम सिंह यादव की तलाश जारी है।

सोशल मीडिया से हुआ पर्दाफाश

पूरा मामला तब सामने आया जब PDA पाठशाला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा गया कि स्कूल परिसर में राजनीतिक गतिविधि हो रही थी, जो नियमों के खिलाफ है। वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और थाना उतराव में शिकायत दर्ज कराई।

Prayagraj News: सरकारी स्कूल में अवैध PDA पाठशाला, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

सपा नेत्री नीलम सिंह पर गंभीर आरोप

जानकारी के अनुसार, सपा नेत्री नीलम सिंह यादव द्वारा ही इस पाठशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें कई सपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे। यह आयोजन शैक्षणिक संस्थान के दुरुपयोग और राजनीतिक प्रचार-प्रसार की मंशा से किया गया बताया जा रहा है, जो स्पष्ट रूप से नियमों और आचार संहिता का उल्लंघन है।

पुलिस की सक्रियता, आगे भी कार्रवाई के संकेत

थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस ने छानबीन करते हुए सौरा गांव के एक ढाबे से सपा नेता अवधेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है, और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सरकारी विद्यालय जैसे संवेदनशील और शिक्षण के लिए आरक्षित स्थान पर इस प्रकार का राजनीतिक हस्तक्षेप और अवैध आयोजन न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था की गरिमा के खिलाफ भी है। इस मामले में पुलिस और प्रशासन की तत्परता के चलते दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो चुकी है, लेकिन सवाल यह भी उठता है कि आखिर सरकारी संस्थानों का दुरुपयोग कब तक और किस हद तक होता रहेगा? अब देखना होगा कि सपा नेत्री नीलम सिंह यादव कब तक कानून की गिरफ्त में आती हैं और आगे प्रशासन इस पर किस प्रकार की मिसाल कायम करता है।

नन्हे सिंह की रिपोर्ट

More From Author

Sambhal News:खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदी, प्रशासन ने किया बाढ़ से इनकार !

Sambhal News:खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदी, प्रशासन ने किया बाढ़ से इनकार !

Firozabad News: सांसद अक्षय यादव, विधायक प्रेमपाल धनगर गुमशुदा !

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP